रायपुर: बस्तर संभाग की बात करें तो दंतेवाड़ा में पेट्रोल कीमत 106 रुपये 39 पैसे है. अंबिकापुर में ये 103 रुपये 32 पैसे का है. जिसकी बिलासपुर में कीमत 103 रुपये 34 पैसे है. नारायणपुर में पेट्रोल 104 रुपये 48 पैसे में मिल रहा है. जगदलपुर में पेट्रोल 105 रुपये 54 पैसे का है. राजनांदगांव में पेट्रोल 103 रुपये 45 पैसे का है.
कहां है कितनी कीमत: कांकेर में 1 लीटर पेट्रोल 102 रुपये 43 पैसे में मिल रहा है. दुर्ग में पेट्रोल की कीमत 102 रुपये 35 पैसे है. रायगढ़ में पेट्रोल 103 रुपये 31 पैसे का है. कवर्धा में पेट्रोल की कीमत 103 रुपये 34 पैसे है. कोरबा में पेट्रोल 102 रुपये 17 पैसे का है. जांजगीर में यह 102 रुपये 3ा पैसे का है. सूरजपुर में पेट्रोल 103 रुपये 34 पैसे में मिल रहा है. महासमुंद में इसकी कीमत 102 रुपये 44 पैसे है. जशपुर में पेट्रोल 104 रुपये 33 पैसे का है. धमतरी में 103 रुपये 34 पैसे है पेट्रोल की कीमत.
डीजल इतने का है:डीजल की कीमतों में भी लगातार दूसरे दिन गिरावट आई है. दंतेवाड़ा में डीजल 99 रुपये 34 पैसे का है. जिसकी बीजापुर में कीमत 98 रुपये 73 पैसे का है. अंबिकापुर में डीजल की कीमत 96 रुपये 34 पैसे है, बिलासपुर में डीजल 96 रुपये 14 पैसे का है, नारायणपुर में इसकी कीमत 97 रुपये 45 पैसे है. जगदलपुर में डीजल 97 रुपये 45 पैसे का है. राजनांदगांव में डीजल 97 रुपये 13 पैसे का है. महासमुंद में इसका कीमत 95 रुपये 40 पैसे है.
यह भी पढ़ें: Raipur News: अनियमित कर्मचारी महासंघ 3 दिनों तक करने वाला था प्रदर्शन, नहीं मिली अनुमति
यहां इतने का है डीजल: जशपुर में डीजल की कीमत 97 रुपये 33 पैसे है, सूरजपुर में यही 97 रुपये 47 पैसे है, रायगढ़ में पेट्रोल 96 रुपये 48 पैसे में मिल रहा है, कवर्धा में डीजल 97 रुपये 13 पैसे का है, कोरबा में डीजल कीमत 96 रुपये 13 पैसे है, जांजगीर में डीजल की कीमत 95 रुपये 33 पैसे है, कांकेर में डीजल 96 रुपये 67 पैसे का है, दुर्ग में इसकी कीमत 96 रुपये 57 पैसे है, धमतरी में यह 96 रुपये 47 पैसे पर है.