छत्तीसगढ़

chhattisgarh

ETV Bharat / state

क्रुड ऑयल में आई गिरावट के बाद पेट्रोल डीजल कितना सस्ता हुआ ? जानिए - पेट्रोल डीजल के दाम

Chhattisgarh Petrol Diesel Price अंतरराष्ट्रीय बाजार में 6 दिसंबर को कच्चे तेल की कीमतें कम होने के बाद देश भर में पेट्रोल डीजल के दाम में मामूली गिरावट आई है. जिसके बाद छत्तीसगढ़ में पेट्रोल डीजल के दाम में गिरावट देखने को मिली है. Raipur News

Petrol Diesel Price
पेट्रोल डीजल के दाम

By ETV Bharat Chhattisgarh Team

Published : Dec 10, 2023, 8:54 AM IST

रायपुर:क्रुड ऑयल की कीमतों में उतार चढ़ाव का सीधा असर पेट्रोल डीजल की दाम पर पड़ता है. अंतरराष्ट्रीय बाजार में 6 दिसंबर को कच्चे तेल की कीमतें कम हुई थी, जिसके बाद छत्तीसगढ़ में भी पिछले 3-4 दिनों में पेट्रोल डीजल की कीमतें घटी है. तेल की कीमतों को अपडेट कर नए दर जारी किये गये हैं. राजधानी रायपुर में रविवार को पेट्रोल की कीमत 103.19 रुपये प्रति लीटर है. जबकि डीजल की कीमत 95.15रूपयेप्रति लीटर है.

छत्तीसगढ़ में पेट्रोल की कीमतें:राजधानी रायपुर रविवार को पेट्रोल की कीमत 103.19 रुपये प्रति लीटर है. दुर्ग में 103.27प्रति लीटर, बिलासपुर में 103.01प्रति लीटर, जगदलपुर में 104.95रुपये लीटर, अंबिकापुर में 102.21प्रति लीटर, दंतेवाड़ा में 103.81प्रति लीटर,धमतरी में 102.82 प्रति लीटर,बीजापुर में 101.17 प्रति लीटर, जांजगीर चांपा में 102.01 प्रति लीटर,जशपुर में 103.15 प्रति लीटर,कांकेर में 102.93प्रति लीटर,कवर्धा में 102.47,कोरबा में 102.09प्रति लीटर,महासमुंद में 101.81प्रति लीटर, नारायणपुर में 102.71प्रति लीटर, रायगढ़ में 102.34प्रति लीटर, राजनांदगांव में 103.11रुपये लीटर पेट्रोल के दाम हैं.

छत्तीसगढ़ में डीजल की कीमतें:छत्तीसगढ़ में डीजल की कीमतों में मामूली गिरावट आई है. रायपुर डीजल के दाम 95.15 प्रति लीटर, अंबिकापुर में 95.23प्रति लीटर,कोरबा में डीजल के दाम सबसे कम 95.11 रुपये प्रति लीटर है, जबकि दंतेवाड़ा में डीजल का रेट सबसे ज्यादा 99.47रुपये है. बिलासपुर में 95.74प्रति लीटर,धमतरी में 95.12प्रति लीटर,दुर्ग में 95.81प्रति लीटर, जगदलपुर में 98.07प्रति लीटर, जांजगीर में 95.17प्रति लीटर,जशपुर में 97.14प्रति लीटर, कांकेर में 95.89प्रति लीटर, कवर्धा में 96.02प्रति लीटर,कोरबा में 95.01प्रति लीटर,महासमुंद में 95.01प्रति लीटर, नारायणपुर में 95.85प्रति लीटर,रायगढ़ में 95.91प्रति लीटर,राजनांदगांव में 95.49प्रति लीटर और सूरजपुर में 96.03 रुपये प्रति लीटर के दाम पर डीजल मिल रहा है.

यहां 3000 युवाओं को मिलेगा रोजगार, कंपनी को है कुशल पेशेवरों की तलाश
CAIT ने इस शादी सीजन में 4.7 लाख करोड़ रुपये के कारोबार का लगाया अनुमान
सात साल के टेंडर को मंजूरी मिलने के बाद IRCTC के शेयर्स में 2 फीसदी से अधिक का उछाल

ABOUT THE AUTHOR

...view details