रायपुर:छत्तीसगढ़ में सोमवार को सोने और चांदी के दाम में कोई बदलाव नहीं हुआ है. रायपुर में 24 कैरेट सोने की कीमत 60300 रुपए तोला है. 22 कैरेट सोने का रेट भी 57430 रुपए प्रति 10 ग्राम है. वहीं, चांदी का रेट भी 82400 रुपए किलो है.
छत्तीसगढ़ में पेट्रोल डीजल की कीमत:छत्तीसगढ़ में पिछले कई दिनों से पेट्रोल डीजल की कीमतों में कोई बदलाव नहीं हो रहा है. सोमवार को भी पेट्रोल और डीजल की कीमतें स्थिर रही. बीजापुर में पेट्रोल की कीमत 101.70 रुपए लीटर है. कोरबा में पेट्रोल 102.12 रुपए लीटर है. रायपुर में पेट्रोल 102.44 रुपए लीटर है. दुर्ग में पेट्रोल की दर 102.69 रुपए है. अंबिकापुर में पेट्रोल का कीमत 103.58 रुपए लीटर है. जगदलपुर में पेट्रोल का भाव 105.21 रुपए लीटर है. कोरबा में सोमवार को डीजल का दाम 95.11 रुपए का लीटर है. बीजापुर में डीजल के दाम 87.70 रुपए लीटर है. रायपुर में डीजल 95.42 रुपए का एक लीटर है. दुर्ग में डीजल की दर 95.67 रुपए है. बिलासपुर में डीजल के भाव 96.12 रुपए लीटर है.
छत्तीसगढ़ में एलपीजी का दाम:छत्तीसगढ़ में एलपीजी के दाम स्थिर बने हुए हैं. बिलासपुर में एलपीजी गैस सिलेंडर का रेट 994 रुपया है. रायपुर में 14 किलोग्राम गैस की कीमत 1174.00 रुपया है. बीजापुर में एलपीजी के दाम सबसे सस्ते हैं. यहां एक सिलेंडर 604.50 रुपये हैं.