छत्तीसगढ़

chhattisgarh

ETV Bharat / state

छत्तीसगढ़ में हवाओं का बदला रुख, लोगों को ठंड से मिली राहत

छत्तीसगढ़ में लोगों को ठंड से थोड़ी राहत मिली है. प्रदेश के कई इलाकों में तापमान में बढ़ोतरी हुई है.

By

Published : Jan 8, 2020, 10:40 AM IST

relief from cold
ठंड से मिली थोड़ी राहत

रायपुर: प्रदेश में ठंड का कहर जारी है. वहीं प्रदेश के कुछ इलाके में ठंड पहले के मुकाबले कुछ कम हुई है. सोमवार को राज्य के ज्यादातर जिलों में न्यूनतम तापमान 10 डिग्री रिकॉर्ड किया गया था जो अब 16 डिग्री सेल्सियस पहुंच गया है. वहीं राजधानी रायपुर के तापमान में बदलाव देखा गया है. राजधानी में सोमवार न्यूनतम तापमान 9 डिग्री दर्ज किया गया था जो अब बढ़कर 17 डिग्री हो गया है.

पिछले कुछ हफ्तों से बढ़ी ठंड की वजह से लोगों का घर से बाहर निकल पाना मुश्किल हो गया था. मौसम खुला और साफ होने की वजह से लोगों को सर्दी से राहत मिली है.

इन जिलों में मौसम का हाल

  • मुंगेली में शुरू हुई बारिश. तापमान में आई गिरावट,बारिश से इलाके में बढ़ी ठंड, 9 डिग्री सेल्सियस हुआ तापमान

मौसम का हाल

  • रायपुर में अधिकतम तापमान 23 डिग्री और न्यूनतम 17 डिग्री दर्ज किया गया है.
  • बिलासपुर में अधिक्तम तापमान 21 डिग्री और न्यूनतम 16 डिग्री दर्ज किया गया है.
  • बस्तर में अधिक्तम तापमान 29 डिग्री और न्यूनतम 16 डिग्री दर्ज किया गया है.
  • सरगुजा में अधिक्तम तापमान 22 डिग्री और न्यूनतम 14 डिग्री दर्ज किया गया है.
  • दुर्ग में अधिक्तम तापमान 23 डिग्री और न्यूनतम 18 डिग्री दर्ज किया गया है.
  • बलौदा बाजार में अधिकतम तापमान 22 डिग्री और न्यूनतम 16 डिग्री दर्ज किया गया है.
  • जांजगीर-चांपा में अधिक्तम तापमान 25 डिग्री और न्यूनतम 17 डिग्री दर्ज किया गया है.
  • गरियाबंद में अधिक्तम तापमान 28 डिग्री और न्यूनतम 18 डिग्री दर्ज किया गया है.
  • कोरबा में अधिक्तम तापमान 21 डिग्री और न्यूनतम 15 डिग्री दर्ज किया गया है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details