रायपुर:छत्तीसगढ़ राज्य लोक सेवा आयोग(Chhattisgarh State Public Service Commission) पहली बार चपरासी भर्ती परीक्षा(Peon Recruitment Exam)लेने जा रहा है.यह परीक्षा 25 सितंबर को दोपहर12 से 2 बजे के बीच होगी. इसके लिए पीएससी प्रदेश के 28 जिलों में परीक्षा केंद्र बनाया है. रायपुर जिले में परीक्षा के सुचारू संचालन के लिए डिप्टी कलेक्टर रुचि शर्मा को नोडल अधिकारी और केदार पटेल, सहायक संचालक कौशल विकास विभाग रायपुर को सहायक नोडल अधिकारी नियुक्त किया गया है.
चपरासी भर्ती परीक्षा 2022: 2 लाख से अधिक अभ्यर्थी देंगे एग्जाम
छत्तीसगढ़ राज्य लोक सेवा आयोग (Chhattisgarh State Public Service Commission) पहली बार चपरासी की परीक्षा ले रहा है. ऐसा पहली बार हुआ है कि पीएससी ने चपरासी के पदों में भर्ती के आवेदन मंगाए गए थे. उसमें आवेदन करने वाले अभ्यर्थी की बात किया जाए तो इंजीनियर और पोस्ट ग्रेजुएट है. 2.25 हजार अभ्यर्थी आवेदन किया है. 25 सितंबर को एग्जाम है.
यह भी पढ़ें:humar beti humar mann campaign : बेटियों को सशक्त बनाने छत्तीसगढ़ में नई योजना, हमर बेटी हमर मान लॉन्च
2.25 लाख अभ्यर्थियों ने किया आवेदन:पीएससी ने 91 चपरासी पदों के लिए भर्ती परीक्षा ली जा रही है. इसमें सामान्य प्रशासन विभाग के 80 और पीएससी के 11 भूत्य पद के लिए परीक्षा होगी. पीएससी द्वारा 6 जून को भृत्य भर्ती के आवेदन आमंत्रित किया था. छत्तीसगढ़ लोक सेवा आयोग से मिली जानकारी के मुताबिक 91 पद के लिए 2.25 लाख आवेदन प्राप्त हुए हैं.
इन लोगों ने किए आवदेन:पीएससी द्वारा आयोजित चपरासी भर्ती पद के लिए शैक्षणिक योग्यता मात्र आठवीं पास मांगी गई थी. साथ ही अभ्यर्थी को साइकिल चलाना अनिवार्य माना गया है. लेकिन इस भर्ती के लिए आवेदन करने वाले उम्मीदवारों में इंजीनियरिंग, एमएससी, ग्रेजुएट अभ्यर्थी भी शामिल हैं. चपरासी के पद के लिए बड़ी-बड़ी डिग्री वाले उम्मीदवारों के आवेदन करने के कारण इस परीक्षा में कंपटीशन बढ़ गया है.