बलौदाबाजार : कोरोना वायरस के विश्वव्यापी संकट में हर व्यक्ति और सामाजिक संगठन अपनी-अपनी क्षमता के अनुसार जरूरतमंदों की सहायता कर रहा है. इसी कड़ी में छत्तीसगढ़ पेंशनधारी कल्याण संघ शाखा बलौदाबाजार ने मुख्यमंत्री सहायता कोष में 33 हजार रुपए दान दिए.
छत्तीसगढ़ पेंशनधारी कल्याण संघ के प्रतिनिधियों ने जिला कार्यालय में अपर कलेक्टर जोगेन्द्र नायक को यह चेक दिया. इस दौरान संघ के प्रतिनिधि के रूप में अध्यक्ष जामवंत वर्मा, उपाध्यक्ष सालिक राम सेन, सचिव जेपी धुरंधर, कोषाध्यक्ष जी एस साव, पूर्व अध्यक्ष डोमार सिंह वीरवर उपस्थित थे. सभी पेंशनधारी कल्याण संघ सदस्यों ने आपस में मिलकर यह राशि इकट्ठा की है.
पढ़ें :मुख्यमंत्री सहायता कोष में 56 करोड़ रूपए जमा, सीएम ने जताया आभार
कलेक्टर कार्तिकेया गोयल ने छत्तीसगढ़ पेंशनधारी कल्याण संघ शाखा बलौदाबाजार के इस योगदान के प्रति आभार व्यक्त किया है. उन्होंने कहा कि इस विकट परिस्थितियों में किया जा रहा सहयोग एक सराहनीय कदम है, जिससे निश्चित ही यह लड़ाई लड़ने में हम सब को मदद मिलेगी.
मुख्यमंत्री सहायता कोष में दानदाताओं, सामाजिक संगठनों, शासकीय अधिकारियों-कर्मचारियों, उद्योग एवं व्यावसायिक संगठनों के साथ-साथ आम लोगों की ओर से मदद राशि दिए जाने का सिलसिला लगातार जारी है. बीते 24 मार्च से लेकर 7 मई तक मुख्यमंत्री सहायता कोष में राज्य के विभिन्न संगठनों एवं दानदाताओं की ओर से कुल 56 करोड़ 4 लाख 38 हजार 815 रूपए की राशि दान की गई है.
मुख्यमंत्री सहायता कोष में विभिन्न संगठनों की ओर से मिली इतनी राशि
- 24 मार्च से 30 मार्च तक 3 करोड़ 13 लाख 66 हजार 785 रुपए.
- 31 मार्च से 6 अप्रैल तक 10 करोड़ 81 लाख 25 हजार 386 रुपए.
- 7 अप्रैल से 13 अप्रैल तक 5 करोड़ 58 लाख 91 हजार 398 रुपए,
- 14 अप्रैल से 20 अप्रैल तक 31 करोड़ 26 लाख 25 हजार 148 रुपए.
- 21 अप्रैल से 27 अप्रैल तक 3 करोड़ 18 लाख 70 हजार 7 रुपए.
- 28 अप्रैल से 07 मई तक एक करोड़ 57 लाख 52 हजार 46 रूपए की राशि दान में प्राप्त हुई.
- 5 मई को 29 लाख 43 हजार 371 रुपए.
- 6 मई को 15 लाख 45 हजार 658 रुपए.
- 7 मई को 3 लाख 19 हजार 16 रुपए की राशि मुख्यमंत्री सहायता कोष में जमा कराई गई है.