रायपुर :छत्तीसगढ़ के युवा विधायक संसदीय सचिव विकास उपाध्याय को AICC सचिव के रूप में असम का प्रभार सौंपा गया है. कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी के आदेश पर विकास उपाध्याय को ये जिम्मेदारी दी गई है. महासचिव के.सी.वेणुगोपाल ने विकास उपाध्याय को प्रभारी सचिव के साथ संगठन के लिए कार्य करने के लिए भी नियुक्त किया है. विकास उपाध्याय रायपुर पश्चिम से विधायक हैं.
एआईसीसी सचिव बनाये जाने पर विकास उपाध्याय ने ट्विट कर सभी का आभार व्यक्त किया है. विकास ने लिखा है कि, 'कांग्रेस में राष्ट्रिय सचिव बनाकर असम प्रदेश में सह प्रभारी नियुक्त करने के लिए सोनिया गांधी, राहुल गांधी, के.सी.वेणुगोपाल, पीएल पुनिया, मुख्यमंत्री भूपेश बघेल, मोहन मरकाम सहित सभी वरिष्ठ कांग्रेसजनों का हृदय से आभार'.
ट्वीट कर दी जानकारी
उन्होंने ये भी लिखा कि, 'मैं एक किसान परिवार से हूँ, जिसका राजनीति से कोई नाता नहीं रहा है. NSUI, IYC, DCC, 2 विधानसभा चुनाव...मेरे पूरे संघर्ष के दौरान, राहुलजी का युवाओं को समर्थन और प्रोत्साहन ही मेरे लिए प्रेरणास्रोत रहे. राहुल गांधी, मेरे नेता थे, हैं और रहेंगे'.
असम में अगले साल चुनाव
कांग्रेस ने असम और केरल के विधानसभा चुनावों के मद्देनजर शनिवार को दोनों राज्यों के लिए तीन-तीन सचिव नियुक्त किए. पार्टी के संगठन महासचिव के सी वेणुगोपाल ने अपने बयान में कहा कि कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी ने इनकी तत्काल प्रभाव से नियुक्ति की है. अनिरुद्ध सिंह, विकास कुमार उपाध्याय और पृथ्वीराज साठे को असम के लिए अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी का सचिव नियुक्त किया गया है. तीनों लोग असम के प्रभारी महासचिव जितेंद्र सिंह के सहयोगी की भूमिका में होंगे.