छत्तीसगढ़

chhattisgarh

ETV Bharat / state

रायपुर: संसदीय सचिवों सहित निगम-मंडल के नामों पर लगी मुहर, सूची का इंतजार - रायपुर न्यूज

छत्तीसगढ़ में संसदीय सचिवों सहित निगम-मंडल और आयोगों के नामों पर हाईकमान की मुहर लग गई है. कृषि मंत्री रविन्द्र चौबे ने इस बात की जानकारी दी है. उन्होंने कहा कि एक दो दिन में संसदीय सचिवों सहित निगम-मंडल के नामों की सूची जारी हो सकती है.

chhattisgarh-parliamentary-secretaries-and-corporations-boards-name-decided
निगम-मंडल के नामों पर लगी मुहर

By

Published : Jul 6, 2020, 6:31 PM IST

Updated : Jul 6, 2020, 7:39 PM IST

रायपुर:छत्तीसगढ़ में निगम-मंडल और आयोगों के नामों को लेकर बैठकों का दौर चल रहा था, लेकिन अब नामों की सहमति के बाद हाईकमान की मुहर लग गई है. संसदीय सचिवों सहित निगम-मंडल और आयोगों की एक दो दिन में सूची जारी हो सकती है. कृषि मंत्री रविंद्र चौबे के अुनसार जल्द संसदीय सचिवों की न केवल नियुक्तियां हो जाएंगी, बल्कि वह पदभार ग्रहण भी कर लेंगे. इसके अलवा चौबे ने निगम-मंडल और आयोगों में कभी भी नियुक्तियां होने के संभावना जताई है.

निगम-मंडल के नामों पर लगी मुहर

कृषि मंत्री रविन्द्र चौबे ने कहा है कि एक-दो दिनों के भीतर संसदीय सचिवों की नियुक्तियां हो जाएंगी. उन्होंने बताया कि मुख्यमंत्री भूपेश बघेल और प्रदेश कांग्रेस के अध्यक्ष मोहन मरकाम ने नामों की सूची आलाकमान को पहले ही भेज दी थी. आलाकमान ने भी उन नामों पर अपनी सहमति जता दी है. इसके बाद अब कभी भी इन नामों का ऐलान हो सकता है.

धमतरी: निगम मंडलों में नियुक्ति को लेकर कांग्रेस में भागमभाग, नेता नाप रहे रायपुर की दूरियां

15 साल लगातार कांग्रेस के साथ काम करने वालों को मिली जगह

चौबे ने कहा कि संसदीय सचिवों सहित निगम-मंडल और आयोग के सदस्यों के नामों पर पहले की बैठक में ही मुख्यमंत्री से चर्चा कर ली गई है. इसमें ऐसे नेताओं को शामिल किया गया है, ​जिन्होंने ने 15 साल लगातार कांग्रेस के साथ काम किया है.

सूरजपुर: निगम मंडल अध्यक्षों के नियुक्ति पर सियासत तेज, एकजुट हुए जनप्रतिनिधि

कांग्रेस के कार्यकर्ताओं को सूची का इंतजार

छत्तीसगढ़ में कांग्रेस के कार्यकर्ता लंबे समय से इस सूची का इंताजार कर रहे हैं, लेकिन सोमवार को कृषि मंत्री चौबे के बयान से साफ हो गया है. इसी हफ्ते कम से कम संसदीय सचिवों की नियुक्ति हो जाएगी. वह पदभार ग्रहण कर काम शुरू कर देंगे. इसके अलावा जल्द ही निगम-मंडल और आयोग के अध्यक्षों को भी काम करते देखा जा सकता है. छत्तीसगढ़ प्रदेश प्रभारी पीएल पुनिया भी बीते दिनों छत्तीसगढ़ दौरे पर रहे, जिन्होंने निगम-मंडल और आयोग के नामों को लेकर नेताओं से सूची मांगी थी. अब जल्द छत्तीसगढ़ में संसदीय सचिवों की नियुक्ति हो जाएगी.

Last Updated : Jul 6, 2020, 7:39 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details