छत्तीसगढ़

chhattisgarh

ETV Bharat / state

Chhattisgarh Election: पंडरिया ब्लॉक में मतगणना जारी - छत्तीसगढ़ में 14 निकायों पर वोटिंग

Chhattisgarh Panchayat Nikay By Elections
छत्तीसगढ़ में नगर पंचायत उपचुनाव

By

Published : Jan 9, 2023, 11:06 AM IST

Updated : Jan 9, 2023, 4:31 PM IST

16:28 January 09

पंडरिया ब्लॉक में मतगणना जारी

पंडरिया ब्लॉक के ग्राम पंचायत घुरपेंड्री में सरपंच पद और ग्राम पंचायत दामपुर में पंच निर्वाचन उप चुनाव शांति पूर्ण रूप से हुआ. वोटिंग की गिनती चालू है. जीत की घोषणा के लिए वोटिंग बूथ के बाहर मतदाता अपनी अपनी प्रत्याशी का जीत हर को लेकर भीड़ में एकत्रित होकर इंतजार करते देखे गए. 4 बजे की स्थिति में

ग्राम पंचायत घुरपेंड्री में तीन बूथ पर 1477 मतदाताओं में 1063 मतदान हुए, जिसमें 71,97 प्रतिशत मतदान हुआ.

13:59 January 09

बिलासपुर में दोपहर 1 बजे तक 20 प्रतिशत मतदान

बिलासपुर नगरीय निकाय के लिए उपचुनाव का मतदान चल रहा है. जिले में सरपंच के 5 पद और नगर निगम में 1 पार्षद पद के लिए मतदान किया जा रहा है. पार्षद पद के लिए मतदान की प्रक्रिया सुबह 8 बजे से शुरू कर दिया गया है साथ ही पंच सरपंच के लिए सुबह 7 बजे से मतदान किया जा रहा है. जिले में दोपहर 1 बजे तक 20 प्रतिशत मतदान हो चुका है और उम्मीद जताई जा रही है कि आगे समय के साथ इसमें बढ़ोतरी होगी.

10:47 January 09

कोरिया में ग्रामीणों ने किया उपचुनाव का बहिष्कार

कोरिया में चुनाव का बहिष्कार

कोरिया उपचुनाव ब्रेकिंग:ग्राम पंचायत उरुम्दुगा के दुधनियाकला गांव में सड़क निर्माण की मांग को लेकर ग्रामीणों ने किया उपचुनाव का बहिष्कार. मतदान स्थल पर ग्रामीणों को समझाने पहुंची एसडीएम. ग्रामीणों को समझाने के बावजूद भी ग्रामीण नहीं हो रहे मतदान के लिए तैयार.

10:39 January 09

BY ELECTION LIVE PAGE

रायगढ़ में उपचुनाव के लिए वोटिंग

रायगढ़:वार्ड नंबर 27 में उपचुनाव के लिए वोटिंग हो रही है. जिसमें मत 3154 है. जिसमें 5 प्रत्याशियों ने अपना नामांकन दाखिल किया है. प्रत्याशियों ने आज इस चुनावी संग्राम में अपनी-अपनी जीत के लिए पूरी ताकत झोंक दी है. प्रेम कुमारी कुजूर हाथी छाप से, रानी अशोक कुजुर कांग्रेस पार्टी से, रोमा राय जनता कांग्रेस से, सरिता राजेंद्र ठाकुर बीजेपी से, योगेश्वरी कुर्रे निर्दलीय उगता सूरज से नामांकन दाखिल किया है.

Last Updated : Jan 9, 2023, 4:31 PM IST

For All Latest Updates

ABOUT THE AUTHOR

...view details