रायपुर: नगर निगम के पार्षद अमर बंसल ने अनोखा प्रदर्शन किया. पार्षद ने चौबे कॉलोनी स्थित स्वामी आत्मानंद सरोवर में 3 घंटे तक खड़े रहकर प्रदर्शन किया. पार्षद ने एक बोर्ड पर पकड़ रखा था, जिसमें लिखा था मुझे गंदा ना करें. पार्षद के इस अनोखे प्रदर्शन की कुछ लोगों ने सराहना की तो कुछ लोगों ने नाराजगी जाहिर की.
तालाब में क्यों कूदें पार्षद:स्वामी आत्मानंद सरोवर को लोग करबला तालाब के नाम से भी जानते हैं. शनिवार को पार्षद अमर बंसल तालाब साफ रखने को लेकर एक बोर्ड के साथ तालाब में कूद गए और तालाब स्वच्छ रखने प्रदर्शन किया. पार्षद का कहना है कि लोग तालाब में पूजन सामग्री का विसर्जन कर इसे गंदा कर रहे हैं. उनके प्रदर्शन का यही उद्देश्य है कि कोई भी यहां पूजन सामग्री का विसर्जन ना करें.
स्वामी आत्मानंद तालाब रायपुर का ऐतिहासिक तालाब है. लेकिन बीते कुछ दिनों से स्वामी आत्मानंद सरोवर में प्रदूषण बढ़ता जा रहा है. रायपुर नगर निगम ने तालाबों में किसी भी तरह की पूजन सामग्री के विसर्जन पर प्रतिबंध लगाया है. सभी विसर्जन महादेव घाटी स्थित बने वर्सजन कुंड में करने को कहा गया है. मैं जनता से अनुरोध करता हूं कि हम अपनी जिम्मेदारी तय कर तालाब को स्वच्छ बनाए रखने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाए.-अमर बंसल, पार्षद
पार्षद के अनोखे प्रदर्शन की तारीफ: कुछ लोगों ने पार्षद के इस अनोखे प्रदर्शन की तारीफ की. लोगों ने कहा कि तालाब को प्रदूषण से बचाने के लिए पार्षद का अच्छा प्रयास है. शहर में तालाब की संख्या कम है. लोगों को किसी भी प्रकार की सामग्री तालाब में विसर्जन करने से रोकना चाहिए. इस मामले में नगर निगम को भी संज्ञान लेना चाहिए.