छत्तीसगढ़

chhattisgarh

ETV Bharat / state

President Droupadi Murmu Visit Raipur Jagannath Temple: राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू ने रायुपर के जगन्नाथ मंदिर में की पूजा, जानिए मंदिर की खासियत

President Droupadi Murmu Visit Raipur Jagannath Temple राष्ट्रपति बनने के बाद पहली बार द्रौपदी मुर्मू छत्तीसगढ़ पहुंचीं हैं. अपने रायपुर दौरे के बीच राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू ने जगन्नाथ मंदिर में पूजा अर्चना की. गायत्री नगर स्थित भगवान जगन्नाथ मंदिर बहुत प्रसिद्ध है. आइये जानते हैं इस मंदिर की खासियत

Droupadi Murmu Visit Raipur Jagannath Temple
द्रौपदी मुर्मू छत्तीसगढ़ दौरे पर

By ETV Bharat Chhattisgarh Team

Published : Aug 31, 2023, 11:22 AM IST

Updated : Aug 31, 2023, 2:20 PM IST

राष्ट्रपति ने रायुपर के जगन्नाथ मंदिर में की पूजा

रायपुर:राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू दो दिवसीय छत्तीसगढ़ दौरे पर पहुंचीं हैं. राष्ट्रपति के दौरे की शुरुआत रायपुर में जगन्नाथ मंदिर में पूजा अर्चना के साथ हुई. प्रभु जगन्नाथ, बलभद्र और सुभद्रा का आशीर्वाद लेने के बाद राष्ट्रपति रायपुर में विभिन्न कार्यक्रम में शामिल हो रहीं हैं. रायपुर का जगन्नाथ मंदिर काफी खास है. रायपुर आने वाले हर नेता जगन्नाथ मंदिर में दर्शन के लिए जरूर पहुंचते हैं.

रायपुर का जगन्नाथ मंदिर क्यों है खास? :साल 2000 में छत्तीसगढ़ अलग राज्य बनने के दौरान राजधानी रायपुर के गायत्री नगर में जगन्नाथ मंदिर का निर्माण शुरू हुआ. निर्माण शुरू होने के तीन साल बाद 2003 में मंदिर का निर्माण पूरा हुआ. इस मंदिर में विराजित मूर्तियों को ओडिशा से मंगवाया गया था. सभी मूर्तियां नीम की लकड़ी से बनाई गई है. पुरी स्थित भगवान जगन्नाथ मंदिर के आचार्यों द्वारा इस मंदिर में विधिवत भगवान जगन्नाथ, बड़े दाऊ बलभद्र और बहन सुभद्रा की मूर्तियों की प्राणप्रतिष्ठा कराई गई थी.

President Draupadi Murmu Chhattisgarh Visit: रतनपुर महामाया मंदिर में दर्शन करने वाली पहली राष्ट्रपति होंगी द्रौपदी मुर्मू, जानिए कब और किसने कराया था इस मंदिर का निर्माण ?
President Draupadi Murmu Visit To Chhattisgarh: पहली बार छत्तीसगढ़ आ रहीं राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू, रायपुर और बिलासपुर में कई आयोजन में होंगी शामिल
चुनौतियों को पार करते हुए मिसाइल से संगीत तक विविध क्षेत्रों में नारी ने सफलता की ऊंचाइयों को छुआ: राष्ट्रपति

छत्तीसगढ़ के मुखिया निभाते हैं छेरा-पहरा रस्म: भगवान जगन्नाथ की रथयात्रा की शुरुआत करने छत्तीसगढ़ के मुखिया के तौर पर मुख्यमंत्री हर साल मंदिर पहुंचते हैं. मुख्यमंत्री यहां सोने के झाड़ू से छेरा पहरा रस्म को निभाते हैं. इसके बाद ही जगन्नाथ रथयात्रा की विधिवत शुरुआत होती है.

Last Updated : Aug 31, 2023, 2:20 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details