रायपुर: छत्तीसगढ़ में नायब तहसीलदारों के अब अच्छे दिन आ गए हैं. उन्हें प्रदेश में ऑफिसर्स का दर्जा मिला है. छत्तीसगढ़ के जूनियर एडमिनिस्ट्रेटिव सर्विस एसोसिएशन के प्रांतीय बैठक में सीएम ने इस बात की घोषणा की है. यह मीटिंग प्रदेश में किसानों के विकास में राजस्व विभाग के योगदान को लेकर की गई थी. इसमें भुइंया के मितान स्मारिका को भी लांच किया गया.
तहसीलदार प्रशासन का अहम अंग हैं: जूनियर एडमिनिस्ट्रेटिव सर्विस के अधिकारियों को संबोधित करते हुए सीएम ने कहा कि "आप सभी प्रशासन के महत्वपूर्ण अंग हैं और आपको बहुत सारे अलग अलग कार्य करने होते हैं. कोविड के समय भी आप लोगों ने सरकारी कामकाज को अच्छे से संभाला. लोगों को सहायता पहुंचाने का काम किया. जिसकी वजह से छत्तीसगढ़ की पूरे देश में सराहना हुई"
"प्रशासनिक कार्यों में कसावट और जनता की सेवा करने के जज्बे की वजह से आज सुकमा जिले के दूरस्थ क्षेत्रों में भी जाति प्रमाण पत्र, नामांतरण और बंटवारा प्रमाण पत्र लोगों को उनके घर जाकर दिया जा रहा है. जूनियर एडमिनिस्ट्रेटिव सर्विस के अधिकारियों का समय पर प्रमोशन जरूर होगा"- भूपेश बघेल, सीएम, छत्तीसगढ़