रायपुर: छत्तीसगढ़ की राजधानी रायपुर में आम आदमी पार्टी का कार्यकर्ता सम्मेलन आयोजित हुआ. इस सम्मेलन में आप सुप्रीमो और दिल्ली के सीएम अरविंद केजरीवाल और पंजाब के सीएम भगवंत मान ने कार्यकर्ताओं को संबोधित किया.
अरविंद केजरीवाल ने क्या कहा:कार्यकर्ता सम्मेलन में पहुंचे अरविंद केजरीवाल ने दावा किया कि"दिल्ली और पंजाब में आप की सरकार है. वहां लोगों को बहुत सहूलियतें मिल रही है. आम आदमी पार्टी की ईमानदार सरकार है. शरीफ पार्टी है. बाकि पार्टियां केवल वोट लेने के लिए जाति और धर्म की राजनीति करती हैं. हम स्कूल, अस्पताल, बिजली पानी की राजनीति करते हैं. छत्तीसगढ़ के लोग बीजेपी और कांग्रेस दोनों पार्टी को आजमा कर देख चुके हैं. छत्तीसगढ़ के लोग बदलाव चाहते हैं".
अपने भाषण में अरविंद केजरीवाल ने 10 गारंटी का जिक्र किया है. जो इस प्रकार है
- बिजली की गारंटी 24 घंटे बिजली मिलेगी, 300 यूनिट फ्री बिजली, फर्जी बिजली बिल माफ और बकाया बिजली बिल माफ करेंगे
- शिक्षा की गारंटी : सरकारी स्कूल आलीशान बना देंगे, प्राइवेट स्कूल की फीस नहीं बढ़ेगी
- स्वास्थ्य की गारंटी : सभी का पूरा इलाज मुफ्त में किया जाएगा
- रोजगार की गारंटी : रोजगार देंगे या बेरोजगारों को 3000 रुपये महीना देंगे, मेरिट के आधार पर यह तय होगा
- महिलाओं को गारंटी : 18 साल से ऊपर की महिला को 1000 रुपये प्रतिमाह देंगे
- तीर्थयात्रा की गारंटी : तीर्थ यात्रा पर आना जाना खाना पीना रहना सब फ्री करवाएंगे
- भ्रष्टाचार मुक्त छत्तीसगढ़ की गारंटी : काम करने कहीं जाने की जरूरत नहीं
- शहीदों के परिवार को एक करोड़ की आर्थिक सहायता देंगे
- कर्मचारियों का नियमितीकरण किया जाएगा
- किसानों और आदिवासी समाज के लिए गारंटी की घोषणा बाद में करूंगा