छत्तीसगढ़

chhattisgarh

ETV Bharat / state

Cow Gives Less Milk: अजब केस की गजब तफ्तीश, आप भी जानकर रह जाएंगे हैरान - महंत राजेश

Cow Gives Less Milk छत्तीसगढ़ की राजधानी रायपुर की पुलिस के पास एक अजब केस आया है. दरअसल एक मंदिर के महंत की शिकायत पर पुलिस को इस अजब केस की तफ्तीश करनी पड़ रही है. हालांकि पुलिस ने अब तक इस केस में FIR दर्ज नहीं किया है और बिना एफआईआर की जांच का रिजल्ट क्या होता है, यह किसी को बताने की जरूत नहीं हैं.

Cow gives less milk strange complaint
गाय के कम दूध देने पर थाने में शिकायत

By ETV Bharat Chhattisgarh Team

Published : Aug 24, 2023, 1:53 PM IST

Updated : Aug 24, 2023, 11:19 PM IST

रायपुर: कई बार पुलिस के सामने कई ऐसे केस आ जाते हैं कि पुलिस भी एकबारगी अचरज में पड़ जाती है. छत्तीसगढ़ की राजधानी रायपुर की कोतवाली पुलिस के पास भी एक अजीबोगरीब केस आया है. आपको जानकर हैरानी होगी कि एक मंदिर के महंत ने शिकायत की है कि उनके मंदिर की गाय कम दूध देती है. पुलिस ने इस केस में कोई एफआईआर तो दर्ज नहीं की है लेकिन जांच जरूर शुरू कर दी है. बिना एफआईआरी वाली जांच का नतीजा क्या निकलेगा, यह तो सभी को पता ही है.

क्या है पूरा मामला? :बूढ़ातालाब में हनुमान मंदिर है. इस मंदिर के महंत राजेश शर्मा ने गाय के कम दूध देने की शिकायत पुलिस से की है. उन्होंने बताया जुलाई के महीने में एक भक्त ने एक गाय दान की. भक्त ने गाय सरोना के पशु बेचने वाले प्रेम कुमार से 46 हजार रुपये में खरीदी और उसे मंदिर के गौशाला में दान किया.

अजीबोगरीब शिकायत: दरअसल महंत का कहना है कि पशु विक्रेता प्रेमकुमार ने गाय बेचते समय उनके भक्त को बताया कि गाय स्वस्थ है और हर रोज 5 लीटर दूध देती है. लेकिन ऐसा हुआ नहीं. हनुमान मंदिर गौशाला में गाय हर रोज 5 लीटर के बजाय सिर्फ डेढ़ लीटर दूध ही दे रही है. महंत ने ये भी आरोप लगाया कि गाय बीमार है. उसके शरीर में सूजन भी है. डॉक्टर को भी दिखाया गया था, लेकिन इलाज नहीं हो पाया.

महंत की शिकायत पर पुलिस ने क्या किया:हनुमान मंदिर गौशाला के महंत राजेश की शिकायत पर पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है. पशु विक्रेता से पूछताछ की जा रही है.

गौशाला के महंत ने पशु विक्रेता पर ठगी करने का आरोप लगाया है. जिसकी जांच कोतवाली पुलिस कर रही है. लेकिन अब तक इस मामले में कोई भी एफआईआर दर्ज नहीं की गई है." - विनीत दुबे, टीआई, कोतवाली थाना

Fraud In Balrampur: फोन से डिजिटल पेमेंट करते वक्त रहें सावधान, किसी को न शेयर करें गोपनीय जानकारी, वर्ना ठगी के हो सकते हैं शिकार
Fraud In Bilaspur: बिलासपुर में पुलिसकर्मी ने नौकरी लगवाने के नाम 21 लोगों से ठगे 1 करोड़ 13 लाख रुपये
Victims Of Fraud: बीएसपी में नौकरी के नाम पर ठगी, युवकों का थाने में हंगामा, आत्मदाह की चेतावनी के बाद हिरासत में आरोपी

महंत ने पशु विक्रेता पर ठगी करने का आरोप लगाया है. इस मामले में पुलिस ने अब तक कोतवाली थाने में कोई एफआईआर दर्ज तो नहीं की है लेकिन जांच शुरू कर दी है.

Last Updated : Aug 24, 2023, 11:19 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details