रायपुर: कई बार पुलिस के सामने कई ऐसे केस आ जाते हैं कि पुलिस भी एकबारगी अचरज में पड़ जाती है. छत्तीसगढ़ की राजधानी रायपुर की कोतवाली पुलिस के पास भी एक अजीबोगरीब केस आया है. आपको जानकर हैरानी होगी कि एक मंदिर के महंत ने शिकायत की है कि उनके मंदिर की गाय कम दूध देती है. पुलिस ने इस केस में कोई एफआईआर तो दर्ज नहीं की है लेकिन जांच जरूर शुरू कर दी है. बिना एफआईआरी वाली जांच का नतीजा क्या निकलेगा, यह तो सभी को पता ही है.
क्या है पूरा मामला? :बूढ़ातालाब में हनुमान मंदिर है. इस मंदिर के महंत राजेश शर्मा ने गाय के कम दूध देने की शिकायत पुलिस से की है. उन्होंने बताया जुलाई के महीने में एक भक्त ने एक गाय दान की. भक्त ने गाय सरोना के पशु बेचने वाले प्रेम कुमार से 46 हजार रुपये में खरीदी और उसे मंदिर के गौशाला में दान किया.
अजीबोगरीब शिकायत: दरअसल महंत का कहना है कि पशु विक्रेता प्रेमकुमार ने गाय बेचते समय उनके भक्त को बताया कि गाय स्वस्थ है और हर रोज 5 लीटर दूध देती है. लेकिन ऐसा हुआ नहीं. हनुमान मंदिर गौशाला में गाय हर रोज 5 लीटर के बजाय सिर्फ डेढ़ लीटर दूध ही दे रही है. महंत ने ये भी आरोप लगाया कि गाय बीमार है. उसके शरीर में सूजन भी है. डॉक्टर को भी दिखाया गया था, लेकिन इलाज नहीं हो पाया.