रायपुर:छत्तसीगढ़ में वैसे तो कोरोना का पाॅजिटिविटी दर शून्य है. किसी भी जिले में पिछले कई दिनों से कोरोना का नया मामला सामने नहीं आया है. लेकिन 22 जुलाई को छ्त्तीसगढ़ में हुए 93 सैंपलों की जांच में एक की कोरोना संक्रमित निकला. यह नया मरीज दुर्ग में मिला है, जिसका इलाज होम आइसोलेशन में चल रहा है. दुर्ग के अलावा छत्तीसगढ़ के बाकी के 32 जिलों में कोरोना का नया केस 25 जुलाई यानी मंगलवार तक नहीं आया है.
चुनावी मौसम में बढ़ सकते हैं केस:वर्तमान में कोरोना के केसेस लगभग न के बराबर हैं. बाजार से लेकर चौक चौराहों पर तक माॅल से लेकर दफ्तरों में कहीं कोई पाबंदी नहीं है. कोरोना के समय बरती जाने वाली एहतियात भी अब शायद ही लोगों को याद है. मगर याद रहे, कुछ समय के अंतराल पर एकाध केस मिल ही जा रहे हैं. विधानसभा चुनाव 2023 नजदीक है और चुनावी सरगर्मी भी तेज है. जनसंपर्क अभियान और रैलियों में सतर्कता नहीं बरती गई तो आने वाले समय में एक बार फिर कोरोना के केस छत्तसीगढ़ में बढ़ सकते हैं.
प्रदूषण और संक्रामक रोगों से भी बचाता है मास्क:कोरोना शून्य होते ही लोगों ने सोशल डिस्टेंसिग और मास्क को अलविदा कह दिया. बारिश के मौसम में संक्रामक रोगों का प्रकोप बढ़ता है. ऐसे में मास्क गंदगी वाले स्थानों पर बैक्टीरिया और वायरस के अटैक से बचाते हैं. इसलिए मास्क जेब में जरूर रखें और जब आपको लगे कि आप भीड़ में हैं या गंदगी वाली जगहों पर हैं तो इसे लगाना न भूलें.
जानिए ये हैं मास्क लगाने का कुछ फायदे: