रायपुर: छत्तीसगढ़ में जीत के बाद से बीजेपी में जश्न का दौर जारी है. मुख्यमंत्री के पद को लेकर भी चर्चा तेज है. मुख्यमंत्री बनने की रेस में सबसे आगे हैं रेणुका सिंह. पार्टी के सियासी पैमाने पर अभी सबसे फिट बैठने वाला कोई नेता है तो है रेणुका सिंह का नाम. भरतपुर सोनहत से जीतने वाली रेणुका सिंह के फेवर में कई बातें जाती हैं. एक तो वो आदिवासी परिवार से आती हैं, दूसरा बीजेपी को महिला सीएम की तलाश है. तीसरा कारण है रेणुका सिंह का लंबा राजनीतिक करियर. रेणुका सिंह को राज्य से कर केंद्र तक की समझ हैं. जमीनी स्तर पर भी उन्होने लंबे वक्त तक काम किया केंद्र में केंद्रीय मंत्री भी रहीं. 2024 को साधने के लिए बीजेपी जिस चेहरे की तलाश में है वो सभी गुन रेणुका सिंह में मौजूद हैं.
Chhattisgarh New CM Update छत्तीसगढ़ सीएम के लिए रेणुका सिंह का नाम हुआ फाइनल ! जेपी नड्डा से की मुलाकात - Renuka Singh met BJP President JP Nadda
Chhattisgarh New CM Update बीजेपी आलाकमान के फैसले हमेशा से राजनीतिक पंडितों को चौकाते रहे हैं. छत्तीसगढ़ में सीएम पद को लेकर एक बार फिर पीएम और शाह की जोड़ी छत्तीसगढ़ की जनता को चौका सकती है. सीएम बनने की रेस में रेणुका सिंह बीजेपी की उन तमाम खूबियों पर खरी उतरती हैं जिनकी जरूरत बीजेपी को 2024 के महासंग्राम में होगी. इस बात को और बल तब मिल गया जब गुरुवार को रेणुका सिंह ने जेपी नड्डा से मुलाकात की.
By ETV Bharat Chhattisgarh Team
Published : Dec 7, 2023, 5:28 PM IST
|Updated : Dec 8, 2023, 8:54 AM IST
फिर सरप्राइज देंगे पीएम और शाह: भारतीय जनता पार्टी आलाकमान ने उनको पहले दिल्ली बुलाया फिर जेपी नड्डा ने उनसे मुलाकात की है. उम्मीद जताई जा रही है कि उनको पार्टी छत्तीसगढ़ में बड़ी जिम्मेदारी से नवाज सकती है. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और अमित शाह हमेशा से अपने फैसलों से लोगों को चौकाते रहे हैं. उम्मीद जताई जा रही है कि एक बार फिर वो अपने फैसले से छत्तीसगढ़ की सियासत और जनता दोनों को चौकाएंगे. 2024 में होने वाले लोकसभा चुनावों में महिलाओं का वोट बीजेपी के लिए महत्वपूर्ण है. बीजेपी महिला को सीएम पद पर बिठाकर महिला वोट और आदिवासी वोटों दोनों पर निशाना साधना चाहती है
रेणुका सिंह का सियासी सफर
- जनपद पंचायत चुनाव से शुरु किया सफर
- 2000 में रामानुजगंज से मंडल अध्यक्ष बनीं
- 2002 में समाज क्ल्याण बोर्ड का अध्यक्ष पद संभाला
- 2003 में रामानुजगंज से बीजेपी विधायक बनीं
- 2008 में दोबारा जनता ने विधायक चुनाव
- रमन कैबिनेट में महिला एवं बाल विकास राज्यमंत्री बनीं
- 2019 में सरगुजा से सांसद चुनी गईं
- 2019 में जनजातीय मामलों की केंद्रीय राज्य मंत्री बनीं