रायपुर: छत्तीसगढ़ के सुप्रसिद्ध संगीतकार, चंदैनी गोंदा के संस्थापक खुमान साव का आज 90 वर्ष की आयु में निधन हो गया. खुमान सिंह का कई साल से इलाज चल रहा था. उनका निधन राजनांदगांव स्थित उनके गृह ग्राम ठेकुआ में सुबह 5 बजे हुआ. मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने उनके निधन पर शोक व्यक्त किया है.
छत्तीसगढ़ी संगीतकार खुमान साव का निधन, सीएम ने जताया शोक - रायपुर
खुमान साव का लंबी बीमारी के बाद आज निधन हो गया
![छत्तीसगढ़ी संगीतकार खुमान साव का निधन, सीएम ने जताया शोक](https://etvbharatimages.akamaized.net/etvbharat/prod-images/768-512-3511767-thumbnail-3x2-sav.jpg)
खुमान साव (फाइल इमेज)
सीएम ने कहा है यह दुखद समाचार सुनकर मन व्यथित है. उनका निधन छत्तीसगढ़ की कला जगत के लिए है अपूर्णीय क्षति है. उनके परिवार के प्रति मेरी संवेदनाएं हैं.
खुमान साव लोक सांस्कृतिक मंच "चंदैनी गोंदा" के माध्यम से आजीवन छत्तीसगढ़ की लोक गीत और संगीत को सहेजने और संवारने में रहे लगे. संगीत नाटक अकादमी द्वारा उन्हें सम्मानित किया जा चुका है.
Last Updated : Jun 9, 2019, 12:12 PM IST