रायपुर/हैदराबाद :छत्तीसगढ़ में निगरीय निकाय चुनाव 2021 (Chhattisgarh Municipal Elections 2021) के तहत सुबह 8 बजे से वोटिंग शुरू हो गई. इसमें छत्तीसगढ़ के 10 जिलों के 15 निकायों में कुल 387 वार्डों में मतदान हो रहा है, जबकि यहां शांतिपूर्ण मतदान संपन्न कराने के लिए निर्वाचन आयोग की ओर 1037 मतदान केंद्र बनाए हैं. बता दें कि नगर निकाय चुनाव 2021 के तहत चल रहे इस मतदान की मतगणना 23 दिसंबर को की जाएगी.
इन नगर निगम, नगर पंचायत और नगर पालिकाओं में हो रही है वोटिंग
4 नगरपालिक निगम : भिलाई, भिलाई-चरौदा, रिसाली, और बिरगांव.