छत्तीसगढ़

chhattisgarh

ETV Bharat / state

छत्तीसगढ़ के 151 नगरीय निकायों के लिए मतदान खत्म - nikay chunav

नगर सरकार
नगर सरकार

By

Published : Dec 21, 2019, 8:07 AM IST

Updated : Dec 21, 2019, 10:09 PM IST

16:56 December 21

  • बिलासपुर जिले में भी नगरीय निकाय चुनाव का मतदान खत्म. निगम के लिए अभी तक करीब 60 फीसदी मतदान की कही जा रही है बात. आंकड़े अभी और बढ़ सकते हैं. अभी भी मतदान कक्ष के दायरे में मतदाताओं की भीड़ लगी हुई है. 
  • कांकेर : नगरीय निकाय चुनाव मतदान का समय खत्म होने के बाद भी कई वार्ड के मतदान केंद्रों में लंबी लाइन लगी हुई है. फाइनल आंकड़े आने में वक्त लग सकता है. 
  • कवर्धा : पूर्व मुख्यमंत्री रमन सिंह ने किया मतदान. आदर्श कन्या विद्यालय के पोलिंग बूथ में सपरिवार वोट डाला. 
  • बिलासपुर: नगरीय निकाय चुनाव में 109 वर्षीय बुजुर्ग महिला ने मतदान कर लोकतंत्र के पर्व में अपनी सहभागिता निभाई है. यहां गौरेला में बुजुर्ग महिला सुगरा भाई व्हील चेयर पर मतदान केंद्र पहुंच मतदान किया.
  • बिलासपुर: वार्ड नं11/12 में केन्द्र क्रंमांक 82 में मतदाता अपने बुजुर्ग परिजन को गोद में उठाकर मतदान केंद्र तक लेकर पहुंचे. जहां शासन द्वारा कुछ जगहो पर तमाम तरह की सुविधा देकर भी अव्यवस्था देखने को मिली.
  • रायपुर के वार्ड क्रमांक 44 में नियमों को दरकिनार रखते हुए कैंपस में ही पार्टी प्रत्याशी और कार्यकर्ता वोट अपील करते नजर आए.
  • पूर्व मुख्यमंत्री रमन सिंह ने बेमेतरा में नगरीय निकाय चुनाव में भाजपा के जीत का किया दावा
  • बिलासपुर: सरकंडा थाना क्षेत्र के मुक्तिधाम के पास वोटिंग के दौरान दो पक्षों में हल्की झड़प देखने को मिली. बताया जा रहा है कि झड़प चुनाव लड़ रहे दो प्रत्याशियों के गुटों के बीच हुई और देखते ही देखते मामला कुछ ज्यादा ही बिगड़ गया. पुलिस को जैसे ही इस बात की जानकारी मिली तो पुलिस की टीम मौके पर पहुंची और मामले को शान्त कराया.
  • सीतापुर नगर पंचायत में हो रहा नगरी निकाय चुनाव में वार्ड क्रमांक 4 में मंत्री अमरजीत भगत ने किया मतदान.
  • मंत्री जयसिंह अग्रवाल कोरबा में ईटीवी भारत से खास बातचीत के दौरान कहा कि कोरबा नगर पालिक निगम में 67 में से 34 प्लस सीटें जीतेंगे.
  • रायपुर वार्ड क्रमांक 43 में दोनों पक्षों के कार्यकर्ता आपस में भिड़ गए . मतदान केंद्र के बाहर ही दोनों पक्षों के कार्यकर्ता अपने-अपने पार्टी का प्रचार करने के लिए खड़े हुए थे.

14:06 December 21

1 बजे तक प्रदेश में ओवरऑल 36 प्रतिशत मतदान

रायपुरः प्रदेश भर में दोपहर 1 बजे तक औसतन 36 फीसदी वोट हुए हैं. दोपहर बाद रफ्तार कुछ बढ़ी है. इस बार बैलेट पेपर से चुनाव होने के कारण मतदान काफी धीमी गति से चल रहा है.

12:39 December 21

मतदाताओं को प्रभावित करने का आरोप

बिलासपुर नगर पंचायत पेंड्रा के वार्ड क्रमांक 11 में मतदाताओं को मतदान केंद्र के अंदर ले जाकर वोट कराने को लेकर विवाद की स्थिति बन गई. इसके बाद पुलिस ने बीच-बचाव करते हुए मामला शांत कराया और मौके पर पुलिस बल तैनात कर दिया छुटपुट विवाद के बाद पेंड्रा के सभी 15 वार्डों में शांतिपूर्ण मतदान चल रहा है.

12:00 December 21

फर्जी मतदाता गिरफ्तार

धमतरी में फर्जी मतदान का मामला सामने आया है, फर्जी मतदान करने पहुंचे एक व्यक्ति को एजेंटों की शिकायत पर पीठासीन अधिकारी ने पुलिस के हवाले कर दिया है. बताया जा रहा है कि यह शख्स सिहावा क्षेत्र का रहने वाला है और अपने भाई के नाम से वोट डालने पहुँचा था, फिलहाल पुलिस पूछताछ में जुटी है.

11:41 December 21

बालोदः बीजेपी ने कांग्रेस पर लगाया फर्जी मतदान का आरोप

बालोदः बीजेपी ने कांग्रेस पर लगाया फर्जी मतदान का आरोप

बालोद नगर पालिका क्षेत्र के वार्ड क्रमांक 10 अंतर्गत बूथ क्रमांक 11 में फर्जी मतदान डालने का मामला सामने आया. इसमें प्रत्याशियों ने तुरंत एक्शन लिया भाजपा के प्रत्याशी ने इसका सीधा आरोप कांग्रेस पर लगाया है.

11:18 December 21

नगरीय निकाय चुनाव में दुर्ग में 9 बजे तक 8.6% मतदान हुआ

  • नगर निगम दुर्ग में 25.97%
  • नगर निगम भिलाई में 4.48%
  • नगर पालिका कुम्हारी में 5 %
  • नगर पालिका अहिवारा में 5.60%
  • नगर पंचायत धमधा में 4%
  • नगर पंचायत पाटन में 6.53%
  • नगर पंचायत उतई में 9%
     

11:12 December 21

चुनाव ड्यूटी के दौरान एक कर्मचारी की तबीयत बिगड़ी

रायपुर: चुनाव ड्यूटी के दौरान एक कर्मचारी की तबीयत बिगड़ी. कर्मचारी कोटवार को आया मिर्गी का अटैक. फाफाडीह स्थित सिंधु भवन में वह तैनात था. उसकी हालत गंभीर बताई जा रही है.

11:05 December 21

निर्वाचन आयोग की साइट हुई फेल

रायपुर: निर्वाचन आयोग की साइट हुई फेल, बार बार खोलने के बाद भी नहीं ओपन हो रही है साइट. इस साइट पर मतदाता निकाल सकते थे मतदाता पर्ची. 

10:47 December 21

कहां-कितना मतदान

रायपुर 10.21 प्रतिशत
मुंगेली 7. 19 प्रतिशत
जांजगीर 7.79 प्रतिशत
कोरबा 5.94 प्रतिशत
रायगढ़ 5.48 प्रतिशत
बिलासपुर 7.48 प्रतिशत
सरगुजा 6.5 प्रतिशत

10:43 December 21

अमर अग्रवाल ने किया वोट

बिलासपुर:पूर्व मंत्री अमर अग्रवाल ने मतदान केंद्र पहुंचकर मतदान किया. उन्होंने कहा कि यहां बीजेपी की लहर है. 

09:23 December 21

मोहन मरकाम ने डाला वोट

कोंडागांव में मोहन मरकाम ने डाला वोट

पीसीसी चीफ मोहन मरकाम ने नगरपालिका कोंडागांव के भेलवांपदर वार्ड क्रमांक 12 में मतदान केंद्र पहुंचे और मतदान किया. 

08:52 December 21

बालोद में भिड़े दो प्रत्याशी

बालोद में भिड़े में दो प्रत्याशी

बालोद नगर पालिका के वार्ड क्रमांक 12 में  2 प्रत्याशी भिड़ गए. दोनों में चुनाव कक्ष में प्रचार को लेकर विवाद हो गया. 

07:57 December 21

151 नगरीय निकायों में चुनाव का हुआ समापन

रायपुर: प्रदेश के 151 नगरीय निकायों के 2840 वार्डों में शनिवार को मतदान शुरू हो गया है. चुनाव के लिए राज्य निर्वाचन आयोग ने पूरी तैयारियां कर ली हैं. सभी मतदान दलों को मतदान सामाग्री का वितरण किया जा चुका है. इस बार मत बैलेट पेपर से डाले जाएंगे. इस चुनाव में 10 हजार 162 प्रत्याशी चुनावी मैदान में उतरे हैं. वहीं प्रदेश में 5 हजार 415 मतदान केंद्र बनाए गए हैं.

151 नगरीय निकायों के लिए मतदान

ये पहली बार है कि निर्वाचन आयोग द्वारा घोषणा की गई है कि प्रदेशभर में एक राउंड में ही मतदान किया जाएगा. अब सुबह 8 बजे से शाम 5 बजे तक मतदान किया जाएगा. इससे पहले विधानसभा और लोकसभा चुनाव में दो राउंड से तीन राउंड में चुनाव हुए हैं.

ड्यूटी में लगे कर्मचारी डाक मतपत्र से डालेंगे वोट

चुनाव के लिए राज्य निर्वाचन आयोग की टीम ने सभी तैयारियां कर ली हैं. मतदान दलों को सामग्री वितरण के बाद शुक्रवार को पोलिंग बूथों पर रवाना किया गया. चुनाव ड्यूटी में लगे कर्मचारी डाक मतपत्र से वोट देंगे. करीब 1110 कर्मचारियों ने डाक मतपत्र के लिए आवेदन किया था.

रायपुर में तैयारियां

रायपुर के 70 वार्डो के लिए 1128 मतदान केंद्र बनाए गए हैं, इसमें 254 सवेंदनशील मतदान केंद्र बनाए हैं. मतदान के दिन राजधानी में 1700 के आसपास पुलिसकर्मी तैनात रहेंगे.

कांकेर में तैयारियां

कड़ी सुरक्षा के बीच शहर के 21 वार्डो में मतदान. शहर के 21 वार्डो में कुल 23 मतदान केंद्र बनाए गए हैं. शहर के 21 वार्ड में कुल 20 हजार 543 मतदाता हैं, जिसमे 9 हजार 717 पुरूष वहीं10 हजार 825 महिला मतदाता हैं. एक थर्ड जेंडर मतदाता भी है.

कोरबा में तैयारियां

कोरबा जिले के पांचो निकाय में कुल 387 मतदान केंद्रों में वोट डाले जाएंगे. पांचों निकाय में 231 मतदान केंद्र संवेदनशील और 25 मतदान केंद्र अति संवेदनशील हैं. जबकि 131 मतदान केंद्रों को सामान्य की श्रेणी में रखा गया है. सफलतापूर्वक मतदान के लिए तीन हजार से अधिक मतदान कर्मियों की ड्यूटी लगाई है.

रायगढ़ में तैयारियां

रायगढ़ जिले के 9 निकायों में चुनाव होने हैं. रायगढ़ नगर निगम, खरसिया नगर पालिका और 7 नगर पंचायत शामिल हैं. रायगढ़ नगर निगम क्षेत्र में कुल 1लाख 34 हजार 433 मतदाता हैं. इसमें 68 हजार 417 पुरुष जबकि 66 हजार सात महिला मतदाता हैं. निगम क्षेत्र में 9 तृतीय लिंग मतदाता हैं. निगम क्षेत्र में कुल 173 मतदान केंद्र हैं, जिनमें 2 सहायक मतदान केंद्र हैं. 26 अति संवेदनशील मतदान केंद्र हैं.

गरियाबंद में तैयारियां

गरियाबंद जिले के 4 निकायों के 60 वार्ड के लिए 242 प्रत्याशियों के भाग्य का फैसला 30508 मतदाता करेंगे. मतदान केंद्रों पर 270 कर्मचारी कमान संभालेंगे. जिले में कुल 30 हजार 508 मतदाता अपने मताधिकार का प्रयोग करेंगे. जिसमें 14 हजार 783 पुरुष एवं 15 हजार 725 महिला मतदाता हैं.

दुर्ग में तैयारियां

दुर्ग शहर के 60 वार्डों समेत 3 पंचायत, 2 पालिका व भिलाई नगर निगम के दो वार्डो में उपचुनाव के लिए तैयारियां पूरी हैं. सभी वार्डो में पार्षद पदों के लिए 300 प्रत्याशियों के भाग्य का फैसला 247 मतदान केंद्रों में मतदान कराने के लिए 1492 कर्मचारी व्यवस्था में लगे हुए हैं. शहर में 176 संवेदशील बूथ हैं. वहीं मॉडल मतदान केंद्र के साथ हर मतदान केंद्र में दिव्यांग जनों के लिए व्हील चेयर का इंतजाम भी किया गया है.

जगदलपुर में तैयारियां

जगदलपुर नगर निगम क्षेत्र में आने वाले 48 वार्डों और बस्तर नगर पंचायत के 15 वार्डों के लिए मतदान होना है. निगम के वार्डो के लिए कुल 168 और बस्तर नगर पंचायत के 15 वार्डों के लिए कुल 51 प्रत्याशी चुनावी मैदान में हैं. निगम क्षेत्र में कुल 120 मतदान केन्द्र और बस्तर नगर पंचायत के कुल 15 मतदान केन्द्रों में मतदाता अपने मत का प्रयोग करेंगे. जगदलपुर शहर के कुल 93 हजार 146 मतदाता और बस्तर नगर पंचायत के कुल 7 हजार 491 मतदाता कल अपने मत का प्रयोग करेंगे. वहीं सुरक्षा की दृष्टि से 400 से अधिक सुरक्षा बलों को तैनात किया जा रहा है.

बेमेतरा में तैयारियां

बेमेतरा जिले में 7 नगरीय निकाय चुनाव के लिए 426 मतदान कर्मियों की ड्यूटी लगाई गई है, जिसमें 7 रिटर्निंग आफिसर बनाए गए हैं. 14 सहायक रिटर्निंग आफिसर बनाए गए हैं. 14 निर्वाचन सम्परिक्षक एवम 16 सेक्टर अधिकारी अधिकारी बनाये गए हैं. वहीं 142 पीठासीन अधिकारियों को चुनाव कराने का जिम्मा सौंपा गया है.

ये आंकड़े जानना बेहद जरूरी

नगरीय निकाय चुनाव में 10 हजार 161 पार्षद प्रत्याशी मैदान में हैं. प्रदेश के कुल 151 नगरीय निकायों के लिए वोटिंग होने वाली है. इसके लिए प्रदेश भर में कुल 5406 मतदान केंद्र बनाए गए हैं. 151 नगरीय निकायों के 2840 वार्डों के लिए वोटिंग होना है. 21 हजार मतदान कर्मी तैनात किए गए हैं. मतों की गिनती 24 दिसंबर को होगी.


 

Last Updated : Dec 21, 2019, 10:09 PM IST

For All Latest Updates

TAGGED:

nikay chunav

ABOUT THE AUTHOR

...view details