रायपुर:छत्तीसगढ़ राज्य निर्वाचन आयोग द्वारा प्रदेश के नगरीय निकायों के उपचुनाव के लिए कार्यक्रम जारी किया गया है. इसके साथ ही नगर पालिका के ऐसे क्षेत्र, जहां उपचुनाव किया जाना है. वहां निर्वाचन आयोग द्वारा आदर्श आचरण संहिता लागू कर दिया गया है. निर्वाचन आयोग ने इस संबंध में संबंधित कलेक्टरों और जिला निर्वाचन अधिकारियों को आदेश जारी दिया है. साथ ही उन्हें उपचुनाव के कार्यक्रम की जानकारी दी गयी है. नगर पालिकाओं के उपचुनाव 2023 के तहत नगरीय निकायों के पार्षदों का चुनाव होना है.
इन निकायों में होगा उपचुनाव: छत्तीसगढ़ राज्य निर्वाचन आयुक्त ठाकुर राम सिंह ने बताया कि "प्रदेश के आठ जिलों के नौ नगरीय निकाय के नौ वार्ड में पार्षदों का चुनाव किया जाना है. इसमें नगरपालिका परिषद चांपा जिला-जांजगीर-चांपा, नगर पंचायत खोंगापानी जिला-मनेन्द्रगढ़-चिरमिरी-भरतपुर, नगर पंचायत खरोरा जिला-रायपुर, नगर पंचायत तुमगांव जिला-महासमुंद, नगर पालिक निगम दुर्ग और नगरपालिका परिषद अहिवारा जिला-दुर्ग, नगरपालिका परिषद बेमेतरा जिला-बेमेतरा, नगर पंचायत अंबागढ़ चौकी जिला-मोहला-मानपुर-अंबागढ़ चौकी, नगरपालिका परिषद कोण्डागांव जिला-कोण्डागांव शामिल हैं."