भिलाई/दुर्ग: छत्तीसगढ़ की जानी मानी लोक कलाकार अमृता बारले का गुरुवार को निधन हो गया. भरथरी एवं पंथी कलाकार अमृता बारले बीमारी से जूझ रही थी. 65 साल की उम्र में उन्होंने दुनिया को अलविदा कह दिया. भिलाई के एक निजी अस्ताल में उन्होंने अंतिम सांस ली. अमृता बारले के निधन से पूरे छत्तीसगढ़ में शोक की लहर है. सीएम भूपेश बघेल समेत कई राजनेताओं ने अमृता बारले को श्रद्धांजलि दी है.
सीएम बघेल ने जताया दुख(CM BaghelTributes to Amrita Barle): अमृता बारले के निधन पर राजनेताओं ने दुख जताया है. सीएम भूपेश बघेल ने ट्वीट कर लिखा है कि" भरथरी विधा को दुनियाभर में नई पहचान दिलाने वाली, मिनीमाता राज्य अलंकरण सम्मान से सम्मानित राष्ट्रीय ख्यातिलब्ध, भरथरी एवं पंथी कलाकार आदरणीय अमृता बारले दीदी के निधन का दुखद समाचार प्राप्त हुआ.उनका निधन कला जगत के लिए अपूरणीय क्षति है. ईश्वर उनके परिजनों और चाहने वालों को संबल प्रदान करें एवं दिवंगत आत्मा को अपने श्री चरणों में स्थान दें.ओम् शांति:"