छत्तीसगढ़

chhattisgarh

मातृत्व अवकाश को लेकर सुप्रीम कोर्ट का अहम फैसला, अंबिकापुर मेडिकल कॉलेज में पीजी की राह आसान, रायपुर में बॉक्सिंग का महामुकाबला

By

Published : Aug 17, 2022, 6:47 AM IST

कल और आज की बड़ी खबरों के बारे में जानने के लिए क्लिक करें यहां. आज की वो खबरें जिन पर आपकी नजर बनी रहेगी और कल की बड़ी खबरें, जिसके बारे में आप जरूर जानना चाहेंगे. पढ़ें ईटीवी भारत की सुर्खियां.

chhattisgarh top news
छत्तीसगढ़ टॉप न्यूज

सुप्रीम कोर्ट ने मातृत्व अवकाश से जुड़ी एक याचिका पर सुनवाई करते हुए महत्वपूर्ण टिप्पणी की. कोर्ट ने कहा कि किसी भी हाल में महिला कर्मी को मातृत्व अवकाश से वंचित नहीं किया जा सकता है. याचिकाकर्ता सरकारी कर्मी है. विभाग ने उसे छुट्टी इसलिए नहीं दी, क्योंकि वह मातृत्व अवकाश को प्राप्त कर चुकी थी. हालांकि, तब उसने अपने पति के बच्चों के लिए छुट्टी ली थी. अब वह खुद अपने (जैविक) बच्चे की मां बनना चाहती है, तो विभाग ने छुट्टी नहीं दी. खास बात ये भी रही कि कोर्ट ने इस मामले की सुनवाई देर शाम तक की.

सुप्रीम कोर्ट का अहम फैसला, किसी भी महिला कर्मी को मातृत्व अवकाश से वंचित नहीं किया जा सकतापूरी खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें

रायपुर में बॉक्सिंग का महामुकाबला बुधवार को बलबीर सिंह जुनेजा स्टेडियम में है. इस मैच में भारत के स्टार बॉक्सर विजेंदर सिंह घाना के एलियासु सुले से भिड़ेंगे. विजेंदर सिंह ने एलियासु सुले के विजय अभियान को रोकने का दावा किया है.

रायपुर में बॉक्सिंग का महामुकाबला, द जंगल रंबल में विजेंदर सिंह और सुले की टक्करपूरी खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें

त्तीसगढ़ राज्य महिला आयोग की अध्यक्ष किरणमयी नायक ने लिव इन रिलेशनशिप को खतरनाक वायरस माना है.

लिव इन रिलेशनशिप को किरणमयी नायक ने माना खतरनाक वायरसपूरी खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें

भारत और विश्व इतिहास में 17 अगस्त का अपना ही एक खास महत्व है. क्योंकि इस दिन कई महत्वपूर्ण घटनाएं घटी जो इतिहास के पन्नों में हमेशा के लिए दर्ज होकर रह गईं हैं.

जानिए 17 अगस्त का इतिहासपूरी खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें

सरगुजा मेडिकल कॉलेज में पीजी के कोर्स को जल्द मान्यता मिल जाएगी. कॉलेज प्रबंधन को कई विषयों में एलओआई मिल चुका है.इसके साथ ही अब उम्मीद जताई जा रही है कि जल्द ही छत्तीसगढ़ के मेडिकल कॉलेजों की सीटें बढ़ जाएंगी.

अंबिकापुर मेडिकल कॉलेज में पीजी की राह आसानपूरी खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें

छत्तीसगढ़ के पत्रकारों को स्वास्थ्य बीमा की पहल की गई है. इस बात की घोषणा सीएम भूपेश बघेल ने रायपुर के एक कार्यक्रम में की है. ऑपरेशन राहुल के लिए पत्रकारों को सम्मानित करते हुए सीएम भूपेश बघेल ने यह बात कही है.

छत्तीसगढ़ के पत्रकारों को मिलेगा स्वास्थ्य बीमा, बघेल सरकार ने शुरू की पहलपूरी खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें

छतीसगढ़ में पूर्ण शराबबंदी लागू किये जाने के संबंध में राज्य सरकार द्वारा गठित कमेटी की आज तीसरी बैठक नया रायपुर के वाणिज्य कर एवं जीएसटी भवन के आबकारी आयुक्त कार्यालय में सम्पन्न हुई. छत्तीसगढ़ में शराबबंदी को लेकर अध्ययन के लिए बनी कमेटी द्वारा दूसरे राज्यों का दौरा किये जाने का निर्णय लिया गया है.

शराबबंदी के फॉर्मूले के लिए दूसरे राज्यों का दौरा करेगा छत्तीसगढ़ का दलपूरी खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें

सुकमा में सुरक्षाबलों और नक्सलियों के बीच मुठभेड़ हुई है. एनकाउंटर में भारी संख्या में नक्सलियों को नुकसान की खबर है. डीआरजी जवान और सीआरपीएफ जवानों के बीच एनकाउंटर हुआ है. पुलिस के मुताबिक एनकाउंटर में सभी जवान सुरक्षित हैं. सुकमा के गोलापल्ला के जंगलों में यह एनकाउंटर हुआ है. सुकमा एसपी सुनील शर्मा ने नक्सलियों से मुठभेड़ की पुष्टि की है.

बस्तर के सुकमा में पुलिस नक्सली मुठभेड़, नक्सलियों को भारी नुकसान का दावापूरी खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें

भारी बारिश और गंगरेल बांध से डेढ़ लाख क्यूसेक पानी छोड़े जाने के बाद आज सुबह से महानदी उफान पर है. जिस वजह से महानदी का पानी शबरी पुल के दो फीट उपर से बह रहा है. बाढ़ की स्थिति को देखते हुए आईजी रतनलाल डांगी ने शिवरीनारायण पहुंचकर अधिकारियों को दिशा निर्देश दिए हैं.

महानदी की बाढ़ में शबरी पुल डूबा, जांजगीर का दूसरे जिलों से संपर्क टूटापूरी खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें

सुपेला रेल्वे क्रॉसिंग पर अण्डरब्रिज निर्माण शासन द्वारा प्रस्तावित है. निर्माण कार्य प्रारंभ करने के लिए आज से सुपेला रेलवे क्रॉसिंग को हमेशा के लिए बंद कर दिया गया है.

सुपेला रेलवे क्रॉसिंग हमेशा के लिए हुआ बंद, जानिए वजहपूरी खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें

ABOUT THE AUTHOR

...view details