छत्तीसगढ़ कांग्रेस ने विधानसभा चुनाव के पहले अपने जन घोषणा पत्र में शराबबंदी का वादा किया लेकिन सत्ता पर काबिज हुए लगभग 4 साल पूरे होने के बाद भी प्रदेश में शराबबंदी नहीं हो सकी है. अब भाजपा सहित महिला मोर्चा ने सरकार के खिलाफ शराबबंदी मामले को लेकर जोरदार हमला करने की तैयारी कर ली है. कांग्रेस ने भी भाजपा को मुंहतोड़ जवाब देने की रणनीति बनाई है. इस बीच यह सवाल भी बार बार उठता है कि आखिर 4 साल बाद भी छत्तीसगढ़ में पूर्ण शराबबंदी क्यों नहीं हो सकी है?
छत्तीसगढ़ में शराबबंदी पर फिर संग्राम, अबतक क्यों नहीं हुई शराबबंदी?पूरी खबर पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
छत्तीसगढ़ भाजपा में बड़े बदलाव के संकेत मिल रहे हैं. सूत्रों की मानें तो रमन को राज्यपाल बनाए जा सकते हैं.बृजमोहन सहित कई बड़े नेताओं की केंद्र में एंट्री हो सकती है. वैसे तो छत्तीसगढ़ बीजेपी में आरएसएस बैकग्राउंड वाले चेहरों को मैदान में उतारा जा रहा है. अब तक आरएसएस बैकग्राउंड वाले नेता अरुण साव को प्रदेश अध्यक्ष और नारायण चंदेल को नेता प्रतिपक्ष बनाया गया था. उसके बाद ओम माथुर को भाजपा ने छत्तीसगढ़ प्रदेश प्रभारी बनाया है.
भाजपा में बड़े बदलाव की सुगबुगाहट, रमन बनाए जा सकते हैं राज्यपालपूरी खबर पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
कृषि मंत्री रविंद्र चौबे ने पूर्व सीएम रमन सिंह पर निशाना साधा है. उन्होंने कहा है कि ''जब नरेंद्र मोदी बनारस से चुनाव लड़ रहे थे तो उन्होंने कहा था कि उन्हें गंगा मैया ने बुलाया है. वह महंगाई और बेरोजगारी कम करेंगे. स्वामीनाथन आयोग की रिपोर्ट लागू करेंगे, किसानों की आय दोगुना करेंगे. समर्थन मूल्य को डेढ़ गुना करेंगे. उन्होंने कुछ नहीं किया. डॉ. रमन सिंह भाजपा की मुख्यधारा से उपेक्षित हैं, इसलिए अप्रत्यक्ष रूप से मोदी के खिलाफ षडयंत्र रच रहे हैं. उनके द्वारा इस तरीके से गंगा मैया का उपयोग किया जा रहा है.''
रविंद्र चौबे का भाजपा पर प्रहार, गंगाजल के नाम पर मोदी के खिलाफ रमन सिंह रच रहे हैं षडयंत्रपूरी खबर पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
चीन के राष्ट्रपति शी जिनपिंग (Chinese President Xi Jinping) को नजरबंद करने जैसी खबरें सोशल मीडिया के जरिए सामने आई हैं. मशहूर राजनेता सुब्रमण्यम स्वामी (Subramanian Swamy) ने भी इसे लेकर एक ट्वीट किया है. पड़ोसी मुल्क चीन, जिससे दो साल से ज्यादा समय से भारत की तनातनी चल रही है, ऐसे में अगर जिनपिंग राष्ट्रपति पद से हटते हैं तो संबंधों पर क्या असर होगा, इसे लेकर ईटीवी भारत के नेशनल ब्यूरो चीफ राकेश त्रिपाठी ने सुब्रमण्यम स्वामी से खास बातचीत की. जानिए सुब्रमण्यम स्वामी ने क्या कहा.