RSS meeting in raipur राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ से जुड़े संगठनों की समन्वय बैठक 10 से 12 सितंबर तक छत्तीसगढ़ के रायपुर में होने वाली है. इस बैठक में सामाजिक एवं राष्ट्रीय सुरक्षा से जुड़े मुद्दों सहित वैचारिक क्षेत्र, आर्थिक जगत, सेवा कार्यों के बारे में गहन चर्चा होगी. आरएसएस की बैठक में पर्यावरण, परिवार प्रबोधन एवं सामाजिक समरसता जैसे विषयों पर समन्वित प्रयासों के बारे में चर्चा की जाएगी.
छत्तीसगढ़ दौरे पर रायपुर पहुंचे संघ प्रमुख मोहन भागवत, समन्वय बैठक में होंगे शामिलपूरी खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
भारतीय जनता पार्टी लोकसभा चुनाव 2024 के लिए मंगलवार शाम को बैठक करने वाली है. सूत्रों के अनुसार, बैठक शाम 4.30 बजे होने की संभावना है. जहां गृह मंत्री अमित शाह, पार्टी अध्यक्ष जेपी नड्डा, संगठन महासचिव बीएल संतोष, संयुक्त सचिव संगठन वी सतीश सहित पार्टी के प्रमुख गणमान्य व्यक्ति निर्वाचन क्षेत्रों के क्लस्टर प्रभारी के साथ उपस्थित रहेंगे.
लोकसभा चुनाव 2024: नड्डा, शाह पार्टी के वरिष्ठ नेताओं के साथ करेंगे बैठक, 144 'कमजोर' लोकसभा सीटों पर होगी चर्चापूरी खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
भारत के औषधि महानियंत्रक (DCGI) ने भारत बायोटेक (Bharat Biotech) की नाक के जरिए दी जाने वाली कोविड वैक्सीन के आपात उपयोग की मंजूरी दे दी है. फिलहाल इसे 18 वर्ष से अधिक उम्र के लोगों को कोविड के उपचार में दिया जाएगा. केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री डॉ. मनसुख मांडविया ने ट्वीट कर यह जानकारी दी.
भारत बायोटेक के नाक से दिए जाने वाले कोविड टीके को आपात इस्तेमाल की मंजूरीपूरी खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
केंद्रीय शिक्षा मंत्री धर्मेंद्र प्रधान का कहना है कि मेडिकल, इंजीनियरिंग और कॉमन यूनिवर्सिटी एंट्रेंस टेस्ट को मर्ज करने का कोई प्रस्ताव नहीं (Common exam for all entry tests) है. उन्होंने छात्रों से कहा कि वे जो तैयारी कर रहे हैं, करते रहें. उन्हें चिंतित होने की जरूरत नहीं है.
शिक्षा मंत्री धर्मेंद्र प्रधान का बड़ा बयान- नहीं मर्ज होगी CUET, NEET और JEEपूरी खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
chhattisgarh irregular employees federation dharna छत्तीसगढ़ अनियमित कर्मचारी संघ लगातार एक सितंबर से आंदोलन पर है. मंगलवार को कर्मचारियों ने सीएम हाउस का घेराव शुरू किया. लेकिन उन्हें स्मार्ट सिटी ऑफिस के पास रोक दिया गया. अनियमित कर्मचारी संघ के कर्मचारियों ने सड़कों पर मोर्चा खोल दिया है. रात में स्मार्ट सिटी की सड़क के पास कर्मचारी आंदोलन कर रहे हैं. दोनों तरफ से सड़कों पर बैरिकेडिंग कर दी गई है. irregular employees protest on road in night at raipur
रायपुर की सड़कों पर रात में उतरे अनियमित कर्मचारी, जानिए वजहपूरी खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें