Death of elephants continues in Jashpur जशपुर के कांसाबेल में घायल हाथी की मौत हो गई है. यह हाथी 27 नवंबर को जशपुर के जंगल में घायल अवस्था में मिला था. तब से हाथी का इलाज कांसाबेल के नर्सरी में किया जा रहा था. Injured elephant dies in Jashpur यंहा विशेषज्ञ चिकित्सकों की टीम ने इस घायल हाथी का लगातार उपचार किया. लेकिन हाथी ने आज शाम को दम तोड़ दिया. पोस्टमार्टम के बाद मृत हाथी का अंतिम संस्कार किया जाएगा.Jashpur latest News
जशपुर के कांसाबेल में हाथी की मौत, 15 दिन पहले कुनकुरी में घायल मिला था गजराजपूरी खबर पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
चीनी सैनिकों ने 9 दिसंबर 2022 को फिर से एक दुस्साहस किया, जिसका भारतीय सैनिकों ने दृढ़ता से मुकाबला किया और उनके मंसूबों पर पानी फेर दिया. मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक कई सौ चीनी सैनिकों ने एलएसी पर आने की कोशिश की. लेकिन समय रहते ही भारतीय सैनिकों ने उन्हें देख लिया और उन्हें वहां से भगा दिया. हालांकि, इस दौरान छह भारतीय सैनिक घायल हो गए हैं जिनको इलाज के लिए गुवाहाटी लाया गया है. कई चीनी सैनिक भी घायल हुए हैं.
अरुणाचल प्रदेश: तवांग सेक्टर में भारतीय और चीनी सैनिकों के बीच झड़प, छह जवान घायलपूरी खबर पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
Congress start Haath Jodo Yatra कांग्रेस चुनावी साल में यात्राओं के जरिए राजनीतिक भविष्य तलाशने में लगी हुई है. 'भारत जोड़ो' यात्रा की तर्ज पर कांग्रेस अब देशभर में 'हाथ जोड़ो' यात्रा शुरू करने जा रही है. इस यात्रा की शुरुआत 26 जनवरी को होगी. Congress yatra to win elections इस यात्रा के दौरान कांग्रेसी घर घर जाएंगे. छत्तीसगढ़ में भी यह यात्रा शुरू होकर बूथों तक जाएगी. इसके बाद हर जिले में अधिवेशन होगा और समापन पर राज्य स्तरीय रैली का आयोजन किया जाएगा. chhattisgarh assembly election 2023
यात्रा से सत्ता का सियासी समीकरण बनाने में जुटी कांग्रेस, अब हाथ जोड़ो यात्रा की बारीपूरी खबर पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
Politics on ED action in Chhattisgarh छत्तीसगढ़ में विधानसभा चुनाव 2023 के नजदीक आते ही मुख्यमंत्री भूपेश बघेल के करीबियों पर ईडी ने शिकंजा कसना शुरू कर दिया है. आईटी दबिश के बाद पहुंची ईडी एक के बाद एक उनके करीबियों के ठिकानों पर दबिश दे रही है. chhattisgarh assembly elections ईडी ने आईएएस अफसर समेत कई कारोबारियों को गिरफ्तार किया है. खास बात यह है कि राज्य में जब भी आईटी या ईडी ने दबिश दी. उसमें मुख्यमंत्री भूपेश बघेल की उप सचिव सौम्या चौरसिया का घर भी शामिल था. लेकिन उनकी गिरफ्तारी नहीं हो पाई थी. Politics of Chhattisgarh लेकिन चुनाव नजदीक आते ही उन्हें भी गिरफ्तार कर लिया है. इस गिरफ्तारी से छत्तीसगढ़ की राजनीति में क्या प्रभाव पड़ेगा. भाजपा कांग्रेस के साथ राजनीतिक जानकार क्या कहते हैं. आइये जानने की कोशिश करते हैं. ed and it raids