जी 20 के चौथे वित्त कार्य समूह की बैठक सितंबर 2023 में छत्तीसगढ़ में होगी. मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने ट्वीट करके यह जानकारी साझा की है. दरअसल, जी 20 समूह की जिम्मेदारी मिलने के बाद प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने समूह की बैठक देश के अलग अलग राज्यों और प्रदेश में कराने की बात कही थी. ताकि समूह के दूसरे देश भारत की संस्कृति और लोककला से परिचित हों.
अगले साल छत्तीसगढ़ में होगी जी 20 समूह की बैठकपूरी खबर पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
देहरादून में आज IMA की पासिंग आउट परेड होगी. पासिंग आउट परेड के बाद देश को 314 सैन्य ऑफिसर मिलेंगे. पासिंग आउट परेड में 11 मित्र देशों के कुल 30 कैडेट्स भी पास आउट होंगे.
IMA POP: देश को मिलेंगे 314 नए सैन्य अधिकारी, 11 मित्र देशों के 30 कैडेट्स भी होंगे पास आउटपूरी खबर पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
मल्लिकार्जुन खड़गे कांग्रेस के अध्यक्ष पद संभालते ही विभिन्न राज्यों में टीम तैयार कर रहे हैं. सभी राज्यों के प्रभारी बदलने के बाद प्रदेश अध्यक्ष पर टिकी है. कयास लगाया जा रहा है कि छत्तीसगढ़ कांग्रेस प्रदेश प्रभारी के बाद प्रदेश अध्यक्ष बदलाव की सुगबुगाहट तेज हो गई है. छत्तीसगढ़ कांग्रेस की कमान मोहन मरकाम संभाल रहे हैं जो कि विधायक भी हैं.
छत्तीसगढ़ कांग्रेस प्रदेश प्रभारी के बाद प्रदेश अध्यक्ष बदलाव की सुगबुगाहट तेजपूरी खबर पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
ईडी ने रायपुर की कोर्ट में मनी लॉड्रिंग मामले में चालान पेश कर दिया है. यह चालान आईएएस समीर बिश्नोई, कारोबारी सूर्यकांत तिवारी, लक्ष्मीकांत तिवारी और सुनील अग्रवाल से जुड़ा मामला है. 500 करोड़ रुपए से अधिक की गड़बड़ी के दस्तावेज जमा करने का मामला है.
मनी लॉड्रिंग मामला: ईडी ने कोर्ट में की चार्जशीट पेश, 500 करोड़ रुपए से अधिक की गड़बड़ी के दस्तावेज जमापूरी खबर पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
छत्तीसगढ़ के पूर्व मुख्यमंत्री अजीत जोगी की बहू ऋचा जोगी का जाति मामला तूल पकड़ रहा है. छत्तीसगढ़ हाईकोर्ट में ऋचा जोगी ने अग्रिम जमानत याचिका लगाई है. जिसके आधार पर कोर्ट ने शासन से केस डायरी तलब किया है. फर्जी जाति प्रमाण पत्र मामले में ऋचा जोगी के खिलाफ मुंगेली के कोतवाली थाने में FIR दर्ज की गई है, जिसके बाद गिरफ्तारी से बचने के लिए उन्होंने अब हाईकोर्ट में अग्रिम जमानत याचिका दायर की है. लोअर कोर्ट में उनका जमानत आवेदन पहले ही खारिज हो चुका है.