सीएम भूपेश बघेल ने बिलावल भुट्टो के पीएम के खिलाफ बयान पर करारा प्रहार किया है cm baghel slams Bilawal Bhutto. सीएम ने कहा कि किसी को भी हमारे पीएम के बारे में ऐसा बयान देने का अधिकार नहीं है Bilawal Bhutto statement against PM Modi . हमारी अलग अलग विचारधाराएं हैं. लेकिन मोदी हमारे पीएम है. कोई अगर उनके खिलाफ इस तरह का बयान देता है तो उसके खिलाफ कार्रवाई होनी चाहिए. इस मामले में कारारा जवाब देने की जरूरत है CM Baghel condemned Bilawal Bhutto statement .
पीएम मोदी के खिलाफ बिलावल भुट्टो के बयान की सीएम बघेल ने की निंदा, करारा जवाब देने की मांगपूरी खबर पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
सीएम भूपेश बघेल ने छत्तीसगढ़ में कांग्रेस सरकार के चार साल पूरा होने पर मीडिया से कई मुद्दों पर खुलकर बात की. Baghel targets Modi government On ED IT action उन्होंने बीजेपी पर हमला बोलते हुए कहा कि बीजेपी जिन राज्यों में चुनावी लड़ाई नहीं लड़ सकती वहां केंद्रीय जांच एजेंसियों का इस्तेमाल कर रही है. ED IT action in Chhattisgarhसारी केंद्रीय एजेंसियों का उपयोग विपक्ष के खिलाफ किया जा रहा है. सीएम बघेल ने अपनी सरकार को किसानों, आदिवासियों और आम लोगों की सरकार बताया. सीएम बघेल ने कहा कि आरक्षण विधेयक का जल्द ही समाधान होगा. मुझे उम्मीद है राज्यपाल इस पर हस्ताक्षर करेंगी (Baghel hope new reservation bill implement in cg )
चुनावी लड़ाई के बजाय बीजेपी जांच एजेंसियों को बना रही हथियार : सीएम भूपेश बघेलपूरी खबर पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
छत्तीसगढ़ की राजधानी रायपुर में लोगों के लापता होने के मामले तेजी से बढ़ने लगे हैं. Missing cases increased in Chhattisgarh पुलिस नाबालिगों की गुमशुदगी के मामले में तो थोड़ी बहुत एक्टिव रहती है. लेकिन बालिगों के संदेहास्पद स्थितियों में गायब होने पर गंभीर नहीं होती. जिसका नतीजा हत्या के रूप में सामने आता है. Chhattisgarh police negligence रायपुर जिले में औसतन हर रोज 2 लोग लापता हो रहे हैं. chhattisgarh crime news इनके आंकड़ों पर गौर करें तो केवल रायपुर में ही पिछले 10 माह में 1949 लोग लापता हुए हैं. जिसमें 1934 लोग बालिग हैं. police negligence in missing cases
रायपुर में गुमशुदगी के मामले में गंभीर नहीं पुलिस, 10 महीने में 19 सौ से ज्यादा लोग लापतापूरी खबर पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
देश में लगातार इंटरनेट इस्तेमाल करने वाले लोगों की संख्या बढ़ती जा रही है. Porn Addiction Increases Rape Crimes in cg खासतौर पर स्टूडेंट और युवा वर्ग इसमें शामिल हैं. कोरोना संक्रमण काल से भी बच्चे इंटरनेट और इलेक्ट्रॉनिक गैजेट्स में ज्यादा समय बिताने लगें हैं. लेकिन इंटरनेट की आसान पहुंच के कारण नाबालिग पोर्न एडिक्शन का शिकार हो रहे हैं. Porn addiction fatal to society पोर्न एडिक्शन इस तरह घातक हो रहा है कि नाबालिग भी अब दुष्कर्म जैसी घटनाओं को अंजाम दे रहे हैं.
पोर्न एडिक्शन की गिरफ्त में आए बच्चे, अपराध को दे रहे अंजाम, बच्चों को इस लत से ऐसे बचाएं !पूरी खबर पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
छत्तीसगढ़ सरकार चार साल पूरे होने पर गौरव दिवस मना रही है. Late Panchayat Teacher Compassionate Association वहीं दूसरी तरफ रायपुर में दिवंगत पंचायत शिक्षक अनुकंपा संघ ने सरकार के गौरव दिवस को काला दिवस बताया है. protest of widows of panchayat teachers दिवंगत पंचायत शिक्षक अनुकंपा संघ ने काले कपड़े पहनकर सरकार का विरोध किया.इस दौरान महिलाओं ने सिर पर काली पट्टी बांधकर काले लिबाज में सड़क में धरना प्रदर्शन किया. raipur latest news
बघेल सरकार के गौरव दिवस का विरोध, पंचायत शिक्षकों की विधवाओं ने इसे बताया ब्लैक डे !पूरी खबर पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें