रायपुर में मुख्यमंत्री भूपेश बघेल की अध्यक्षता में मंत्रिपरिषद की बैठक हुई. bhupesh cabinet meeting raipur साल 2022 की आखिरी कैबिनेट मीटिंग में old pension scheme को लेकर मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने मास्टर स्ट्रोक खेला है. Bhupesh cabinet last meeting of year केबिनेट की बैठक में राज्य के अधिकारियों कर्मचारियों के एनपीएस की राशि वापस करने के केन्द्र सरकार की मनाही के बाद भी पुरानी पेंशन योजना का लाभ देने का निर्णय लिया गया.
Bhupesh Cabinet Meeting पुरानी पेंशन स्कीम को लेकर मुख्यमंत्री भूपेश बघेल का मास्टर स्ट्रोकपूरी खबर पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
भूपेश कैबिनेट के निर्णय को लेकर भाजपा ने घोर आपत्ति जताई BJP objected to decision of Bhupesh cabinet है. उन्होंने जहां एक और शासकीय कर्मचारियों के पुरानी पेंशन योजना में कंडीशन लाने को छलावा बताया है तो वहीं दूसरी ओर स्कूलों के लिए आवंटित की गई राशि को कमीशन खोरी का माध्यम करार दिया है. कैबिनेट की बैठक पर अपनी प्रतिक्रिया देते हुए भाजपा प्रदेश प्रवक्ता ओपी चौधरी BJP leader OP Chaudhary target Baghel government ने कहा कि सरकार छत्तीसगढ़ के कर्मचारियों को मोहरा बनाकर न्यू पेंशन स्कीम और ओल्ड पेंशन स्कीम के बीच उलझा रही है.
कर्मचारियों को ओल्ड और न्यू पेंशन स्कीम में उलझा रही भूपेश सरकार: ओपी चौधरीपूरी खबर पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
मध्य प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ ने कहा है कि राहुल गांधी विपक्ष का चेहरा ही नहीं, बल्कि प्रधानमंत्री का चेहरा भी होंगे. उन्होंने उक्त बातें एक साक्षात्कार में कहीं. उन्होंने कहा कि राहुल गांधी की भारत जोड़ो यात्रा का उद्देश्य भारत को तोड़ने वाली शक्तियों को पराजित करना और नफरत को समाप्त करना है. पढ़िए पूरी खबर...
राहुल गांधी 2024 में प्रधानमंत्री पद का चेहरा होंगे : कमलनाथपूरी खबर पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
सरगुजा में दूध की रकम के विवाद में मारपीट की घटना सामने आई sitapur Pregnant woman beaten for milk money है. यहां ग्वाले ईश्वर यादव और उसके साथियों पर पर मारपीट का आरोप लगा है Fighting over milk money in Surguja. इस मारपीट और पिटाई की घटना में एक गर्भवती महिला को भी आरोपियों ने नहीं छोड़ा जिससे उसके गर्भ में पल रहे बच्चे की मौत हो गई milk money unborn child dies in surguja. पुलिस ने दो आरोपी में से एक को गिरफ्तार किया है.