जांजगीर चाम्पा के कलेक्टर कार्यालय में उस वक्त हड़कंप मच गया Forgery in Janjgir through fake signature of CM Baghel. जब मुख्यमंत्री के लेटर पैड में कलेक्टर को सम्बोधित करते हुए समग्र शिक्षा में डीकेश्वर साहू को कलेक्टर दर में भृत्य की नौकरी देने के आदेश दिए गए forgery in janjgir for peon job. पत्र के स्वरुप और लिखावट को देखने के बाद अधिकारियों को पत्र के फर्जी होने का शक हुआ. कलेक्टर के आदेश पर जिला मिशन संचालक ने कोतवाली थाने में शिकायत दर्ज कर मामले में एफआईआर दर्ज करने का आवेदन दिया है. मामले की गंभीरता को देखते हुए पुलिस अधीक्षक ने जांच के बाद कार्रवाई के निर्देश दिए हैं.
forgery in janjgir जांजगीर में CM के नकली हस्ताक्षर का इस्तेमाल कर फर्जीवाड़ा, पुलिस ने शुरू की जांचपूरी खबर पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
छत्तीसगढ़ बीजेपी प्रदेश प्रभारी ओम माथुर ने राजस्थान के नागौर में बड़ा बयान दिया है. Chhattisgarh BJP incharge Om Mathur भाजपा के वरिष्ठ नेता ओम माथुर ने एक बड़ा बयान दे दिया. उन्होंने कहा कि (BJP Senior Leader Om Mathur Challenged PM Modi ) वो जहां खूंटा गाड़ देते हैं उसे कोई हिला नहीं सकता. यहां तक कि पीएम मोदी भी उसे हिला नहीं सकते हैं. साथ ही उन्होंने आगे कहा कि अगर वो किसी का टिकट फाइनल कर दे तो उसे पीएम मोदी भी नहीं काट पाएंगे.
छत्तीसगढ़ बीजेपी प्रदेश प्रभारी का बड़ा बयान, "मेरे आदमी का टिकट पीएम मोदी भी नहीं काट सकते"पूरी खबर पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
छत्तीसगढ़ में आरक्षण का मुद्दा तूल पकड़ता जा रहा है. Politics on reservation in Chhattisgarh आरक्षण के मामले को लेकर राज्यपाल सहित पक्ष विपक्ष के कई बयान सामने आ चुके हैं. इतना ही नहीं आदिवासी समाज के लोग भी आरक्षण की मांग को लेकर लामबंद है. brijmohan agrawal press conference इस बीच एक बार फिर भाजपा ने आरक्षण के मामले को लेकर राज्य सरकार पर हमला बोला है, विपक्ष ने राज्य सरकार से इस मामले में श्वेत पत्र जारी करने की भी मांग की है, वहीं सरकार के द्वारा राज्यपाल को लेकर की जा रही टिप्पणी पर भी पलटवार करते हुए भाजपा ने पूरी सरकार से इस्तीफे की मांग की है. raipur news update भाजपा का आरोप है कि एक छोटे से चुनाव के लिए यह बिल बिना तैयारी के हड़बड़ी में लाया गया है.
आरक्षण बिल पर दम है तो राज्यपाल के विरोध में पूरी सरकार दे दे इस्तीफा: पूर्व मंत्री बृजमोहन अग्रवालपूरी खबर पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
छत्तीसगढ़ में आरक्षण संशोधन विधेयक 2022 बिल को लेकर राज्य सरकार और राज्यपाल अब आमने सामने हैं. राज्य सरकार ने राज्यपाल पर आरोप लगाया है कि उन्हें Reservation Amendment Bill पर हस्ताक्षर करना ही नहीं है. प्रदेश के मुखिया सीएम भूपेश बघेल ने इस बारे में कहा कि Governor of chhattisgarh ने जो सवाल उनसे पूछे थे उसका जवाब दे दिया गया है लेकिन वो संतुष्ट नहीं होंगी.Politics on reservation in Chhattisgarh इसलिए अब केवल तीन ही विकल्प उनके पास है.
आरक्षण संशोधन विधेयक पर सरकार के पास अब क्या है विकल्प, जानिए सीएम भूपेश बघेल का जवाबपूरी खबर पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
छत्तीसगढ़ में ईडी की दबिश और गिरफ्तारियों के बाद राज्य की सियासत गरमाई हुई है. Politics in Chhattisgarh on action of ED and EOW इसके जवाब में अब राज्य सरकार ईओडब्ल्यू के माध्यम से पलटवार करने की तैयारी की है. जिसके तहत भाजपा शासनकाल के 15 साल में किए कार्यों की फाइल खोली जाएगी है. इससे भाजपा को कितना नुकसान हो सकता है या फिर कांग्रेस को मुंह की खानी पड़ सकती है. raipur latest news ईटीवी भारत ने इन सारे सवालों का जवाब जानने की कोशिश की.