छत्तीसगढ़

chhattisgarh

ETV Bharat / state

Chhattisgarh News Today छत्तीसगढ़ की आज की बड़ी खबर - छत्तीसगढ़ में नहीं होगी शराबबंदी

Chhattisgarh Morning News देशभर के साथ ही छत्तीसगढ़ में भी आज कोरोना के नए वैरियंट को लेकर तैयारियों की मॉक ड्रिल की जाएगी. भाजपा नेता सरोज पांडे ने छत्तीसगढ़वासियों से वादा किया है कि भाजपा की सरकार बनेगी तो प्रदेश में शराबबंदी नहीं होगी. दुर्ग जिले के पाटन में सीएम भूपेश बघेल ने भाजपा नेताओं पर जमकर निशाना साधा. chhattisgarh news . पढ़िए छत्तीसगढ़ और देश की बड़ी खबरें. news today

Chhattisgarh News Today
छत्तीसगढ़ की आज की बड़ी खबर

By

Published : Dec 27, 2022, 7:11 AM IST

Updated : Dec 28, 2022, 9:47 AM IST

भारत में चीन वाला कोरोना वायरस पहुंच चुका है. Omicron BF.7 Variant से भारत में चार कोरोना मरीजों की पहचान हुई है. Arrangements in Chhattisgarh to deal corona गुजरात में तीन केस मिले हैं जबकि ओडिशा में Omicron BF7 Variant का एक मामला सामने आया है. भारत में लगातार कोरोना के नए वैरिएंट से निपटने को लेकर तैयारियां की जा रही है. danger of fourth wave of Corona कोरोना को लेकर छत्तीसगढ़ सरकार अलर्ट हो गई है. ऐसे में छत्तीसगढ़ में कोरोना के BF.7 Variant से निपटने को लेकर क्या इंतजाम है. इसका ईटीवी भारत ने जायजा लिया. रायपुर, बिलासपुर, कोरबा और सरगुजा के अस्पतालों में कोरोना की इस नई लहर से निपटने के लिए क्या हालात हैं. इसे जानने के लिए पढ़िए ये रिपोर्ट Chhattisgarh to deal corona virus cases

ओमीक्रोन को लेकर अलर्ट, छत्तीसगढ़ में कोरोना के नए वैरिएंट से निपटने के क्या हैं इंतजाम, जानिएपूरी खबर पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें

छत्तीसगढ़ में सतनामी समाज के प्रवर्तक बाबा गुरु घासीदास की 266वीं जयंती समारोह मनाई जा रही है.(CM Bhupesh Baghel participated programs of Patan) दुर्ग जिले के पाटन ब्लॉक के विभिन्न स्थानों में मुख्यमंत्री शामिल हुए. मुख्यमंत्री पाटन के ग्राम सुरपा में आयोजित कार्यक्रम में शामिल हुए, जहां उन्होंने मनखे मनखे एक समान का संदेश देने वाले बाबा घासीदास की पूजा कर समाज के लोगों से भेंट मुलाकात की. इस दौरान मुख्यमंत्री ने बीजेपी के नेताओं पर जमकर निशाना साधा है. (Durg latest news)

छत्तीसगढ़ सरकार को जनता आशीर्वाद दे रही, इसलिए बीजेपी परेशान हो रही: मुख्यमंत्री भूपेश बघेलपूरी खबर पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें

छत्तीसगढ़ में विधानसभा चुनाव 2023 की बिसात बिछनी शुरू हो गई है. BJP MP Saroj Pandey नेताओं की तरफ से दावे प्रतिदावे किए जा रहे हैं. चुनावी पारा अभी से चढ़ने लगा है. Saroj Pandey statement on prohibition सोमवार को बीजेपी सांसद सरोज पांडेय ने एक बड़ा बयान दिया. chhattisgarh assembly election 2023 उन्होंने कहा कि अगर साल 2023 में बीजेपी की सरकार छत्तीसगढ़ में आई तो यहां शराबबंदी नहीं होगी.Politics on liquor ban in Chhattisgarh

बीजेपी की सरकार बनी तो छत्तीसगढ़ में नहीं होगी शराबबंदी: बीजेपी सांसद सरोज पांडेयपूरी खबर पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें

look back 2022 कबीरधाम जिले में साल 2022 में कोरोना के खौफ से थक चुके लोगों को छुटकारा मिला.year ender 2022 अक्टूबर 2022 में झंडा विवाद में राजनीतिक पार्टियों ने लोगों को अपनी सियासी रोटी सेंकने के लिए शहर को आग के हवाले कर दिया. big incidents of kawardha in 2022 ने जिले में व्यपार से लेकर रोजमर्रा की जिंदगी को बहुत प्रभावित किया. Chhattisgarh year ender 2022

year ender 2022: जानिए कवर्धा के लिए कैसा रहा साल 2022, किन खबरों ने बनाईं सुर्खियांपूरी खबर पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें

गाय का गोबर अब हमारे जीवन में रंग बिखेरने तैयार है. मुख्यमंत्री भूपेश बघेल की गांवों को स्वावलंबी और उत्पादित केंद्र के रूप में विकसित करने की मंशा अब मूर्तरूप लेने लगी है. (Government offices will paint cow dung paint) सुराजी गांव योजना के तहत गांवों में स्थापित गौठानों में लोगों को रोजगार और आर्थिक आय का जरिया मिलने लगा है. कांकेर की महिलाओं द्वारा तैयार किये जा रहे गोबर के पेंट से छत्तीसगढ़ के सरकारी दफ्तर चमकने को तैयार हैं. Gobar paint in chhattisgarh

कांकेर में बने गोबर पेंट से चमकेंगे छत्तीसगढ़ के सरकारी दफ्तरपूरी खबर पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें

छत्तीसगढ़ की राजधानी रायपुर के पुरानी बस्ती की गलियों में अब जगह जगह भगवान के दर्शन हो रहे हैं. Gods painting on walls in purani basti of Raipur किसी दीवार पर राधा-कृष्ण की लीलाएं हैं, तो किसी में हनुमान जी की बड़ी से तस्वीर दिखाई दे रही है. (purani basti wall penting in raipur) यह काम रायपुर स्मार्ट सिटी ने हैरिटेज वॉल प्रोजेक्ट के तहत किया हैं. जिसमें पुरानी बस्ती के 1.8 किमी तक की दीवारों में भगवान के अलावा छत्तीसगढ़ की संस्कृति और परंपराओं को वॉल पेंटिंग के माध्यम से उकेरा हैं. Raipur latest news

Raipur latest news छत्तीसगढ़ की एक ऐसी बस्ती, जहां की दीवारों पर हो रहे भगवान के दर्शनपूरी खबर पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें

History of today 27 दिसंबर का दिन कई मायनों में महत्वपूर्ण History and events of 27 December है. इस दिन कई ऐतिहासिक घटनाएं हुईं.जिन्होंने आने वाले कल पर अपना असर छोड़ा. इस दिन कई महान हस्तियों का जन्म हुआ.तो कई हस्तियों ने दुनिया को अलविदा कहा.आइए जानते हैं 27 दिसंबर के दिन का पूरा इतिहास. Important events of December 27

आज का इतिहास : 27 दिसंबर की महत्वपूर्ण घटनाएंपूरी खबर पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें

Last Updated : Dec 28, 2022, 9:47 AM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details