Chhattisgarh Monsoon update: प्रदेश में गरज चमक के साथ कुछ जगहों पर होगी बारिश, आकाशीय बिजली को लेकर अलर्ट जारी
Chhattisgarh Monsoon update पिछले तीन-चार दिनों से प्रदेश में हल्की बूंदाबांदी और रिमझिम बरसात हो रही है. जिसके कारण उमस और गर्मी से थोड़ी राहत मिली है. बुधवार को भी प्रदेश के अनेक स्थानों पर मध्यम बारिश होने की संभावना है. आकाशीय बिजली गिरने को लेकर भी अलर्ट जारी की गई है.
Chhattisgarh Monsoon update
By
Published : Jul 12, 2023, 10:36 AM IST
रायपुर:छत्तीसगढ़ में पिछले तीन-चार दिनों से हल्की बूंदाबांदी के साथ बारिश हो रही है. जिसके कारण उमस और गर्मी से थोड़ी राहत मिली है. मौसम विभाग की मानें, तो बुधवार को प्रदेश के अनेक स्थानों पर हल्की से मध्यम वर्षा होने अथवा गरज चमक के साथ छींटे पड़ने की संभावना है.
पिछले दिनों मानसून की रफ्तार हुई थी धीमी: छत्तीसगढ़ में 23 जून को मानसून ने दस्तक दी थी. जिसके बाद दक्षिण पश्चिम मानसून पूरे प्रदेश में सक्रिय हो गया था. शुरुआती दिनों में राजधानी सहित प्रदेश के अन्य शहरों में हल्की बारिश के बाद बारिश की रफ्तार धीमी हो गई थी.
छत्तीसगढ़ का मौसम पूर्वानुमान मौसम वैज्ञानिकों के अनुसार, मानसून द्रोणिका जैसलमेर, सीकर, उरई, सुल्तानपुर, पटना, मालदा और उसके बाद पूर्व की ओर अरुणाचल प्रदेश तक 0.9 किलोमीटर ऊंचाई तक फैला हुआ है. जिसके प्रभाव से बुधवार को प्रदेश के अनेक स्थानों पर हल्की से मध्यम वर्षा होने अथवा गरज चमक के साथ छींटे पड़ने की संभावना है. इसके साथ ही एक-दो स्थानों पर आकाशीय बिजली गिरने की भी संभावना है.
छत्तीसगढ़ के शहरों का तापमान:बुधवार को रायपुर का अधिकतम तापमान 31 डिग्री और न्यूनतम तापमान 24 डिग्री के आसपास रहने की संभावना है. मंगलवार को सर्वाधिक तापमान सक्ति में 35 डिग्री दर्ज किया गया. रायपुर में अधिकतम तापमान 29.8 डिग्री और न्यूनतम तापमान 24.3 डिग्री रहा. बिलासपुर का अधिकतम तापमान 32.6 डिग्री और न्यूनतम तापमान 27 डिग्री रहा. पेंड्रारोड का अधिकतम तापमान 32 डिग्री और न्यूनतम तापमान 24.6 डिग्री रहा. अंबिकापुर का अधिकतम तापमान 29.3 और न्यूनतम तापमान 25.3 डिग्री रहा. जगदलपुर का अधिकतम तापमान 26.2 डिग्री और न्यूनतम तापमान 22.8 डिग्री रहा.