छत्तीसगढ़

chhattisgarh

ETV Bharat / state

Chhattisgarh Monsoon: छत्तीसगढ़ में कई दिनों बाद आज बरसेंगे बदरा, इन इलाकों में भारी बारिश का अलर्ट

Chhattisgarh Monsoon आज छत्तीसगढ़ के कई इलाकों में लोगों को उमस और गर्मी से राहत मिल सकती है. मौसम विभाग ने प्रदेश के कुछ स्थानों पर हल्की से मध्यम बारिश और कुछ स्थानों पर गरज चमक के साथ भारी बारिश की चेतावनी जारी की है. Weather Update

Chhattisgarh monsoon update
छत्तीसगढ़ में बारिश

By

Published : Jul 4, 2023, 9:33 AM IST

Updated : Jul 4, 2023, 9:43 AM IST

रायपुर: छत्तीसगढ़ में 23 जून को मानसून की एंट्री होने के बाद दक्षिण पश्चिम मानसून पूरे प्रदेश में सक्रिय हो गया था. पिछले सप्ताह शनिवार से लेकर मंगलवार तक 4 दिनों के दौरान राजधानी सहित प्रदेश के अन्य हिस्सों में भारी बारिश हुई थी. पिछले 6 दिनों से मानसून पर ब्रेक लग गया है. प्रदेश में सर्वाधिक तापमान सोमवार को तिल्दा में 39 डिग्री दर्ज किया गया. रायपुर में अधिकतम तापमान 36.1 डिग्री दर्ज किया गया है. दक्षिण पश्चिम मानसून में ब्रेक लगने की वजह से फिर एक बार अधिकतम तापमान बढ़ गया है. अधिकतम तापमान बढ़ने के साथ ही उमस और गर्मी भी बढ़ गई है. राजधानी में मंगलवार की सुबह से तेज धूप निकली हुई है. उमस और गर्मी सुबह से महसूस की जा रही है.

मंगलवार को प्रदेश के अनेक स्थानों पर हल्की से मध्यम वर्षा होने अथवा गरज चमक के साथ छींटे पड़ने की संभावना है. इसके साथ ही एक-दो स्थानों पर गरज चमक के साथ आकाशीय बिजली गिरने के साथ भारी बारिश भी हो सकती है. मौसम विभाग के मुताबिक मानसून द्रोणिका समुद्र तल पर फिरोजपुर, करनाल, शाहजहांपुर, सुल्तानपुर, डाल्टनगंज, दीघा और उसके बाद दक्षिण पूर्व की ओर उत्तर पश्चिम बंगाल की खाड़ी तक स्थित है. एक द्रोणिका उप हिमालयीन पश्चिम बंगाल से उत्तर छत्तीसगढ़ तक 5.8 किलोमीटर ऊंचाई पर स्थित है.- मौसम वैज्ञानिक संजय बैरागी

Monsoon Active In Chhattisgarh: मौसम विभाग ने छत्तीसगढ़ में भारी बारिश का अलर्ट किया जारी, इन स्थानों पर होगी वर्षा
Ramanujganj Lifeline Kanhar river: मानसून की बारिश से कन्हर नदी में भरा पानी
Farming By Helicopter In Bastar: खेती की कमाई से हेलीकाॅप्टर खरीदने वाले राजाराम त्रिपाठी से जानिए नक्सलगढ़ में कितनी फायदेमंद है आर्गेनिक फार्मिंग ?

छत्तीसगढ़ के शहरों का तापमान:सोमवार को रायपुर का अधिकतम तापमान 36.1 डिग्री न्यूनतम तापमान 26.9 डिग्री. माना एयरपोर्ट पर अधिकतम तापमान 35 डिग्री न्यूनतम तापमान 26.6 डिग्री. बिलासपुर का अधिकतम तापमान 36.6 डिग्री न्यूनतम तापमान 27.9 डिग्री. पेंड्रारोड का अधिकतम तापमान 32.6 डिग्री न्यूनतम तापमान 25 डिग्री. अंबिकापुर का तापमान 32.7 डिग्री न्यूनतम तापमान 25.8 डिग्री. जगदलपुर का अधिकतम तापमान 36.6 डिग्री न्यूनतम तापमान 25.6 डिग्री. दुर्ग का अधिकतम तापमान 33.2 डिग्री न्यूनतम तापमान 25.6 डिग्री. राजनांदगांव का अधिकतम तापमान 35.4 डिग्री न्यूनतम तापमान 26.9 डिग्री दर्ज किया गया.

Last Updated : Jul 4, 2023, 9:43 AM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details