छत्तीसगढ़

chhattisgarh

ETV Bharat / state

Chhattisgarh Monsoon Update: शुक्रवार से छत्तीसगढ़ में भारी बारिश की संभावना, आकाशीय बिजली गिरने का भी अलर्ट

Chhattisgarh Monsoon Update छत्तीसगढ़ मौसम विभाग ने आज प्रदेश के कई इलाकों में हल्की से मध्यम बारिश या गरज चमक के साथ छींटे पड़ने की भविष्यवाणी की है. कुछ स्थानों पर गरज चमक के साथ आकाशीय बिजली भी गिर सकती है.

छत्तीसगढ़ मानसून अपडेट
Chhattisgarh Monsoon Update

By

Published : Jul 13, 2023, 9:43 AM IST

रायपुर: बुधवार को राजधानी रायपुर में बदली और धूप के बाद उमस महसूस की गई. गुरुवार की सुबह भी राजधानी में सुबह से तेज धूप निकली हुई है. जिसकी वजह से सुबह ही गर्मी और उमस महसूस की जा रही है. प्रदेश में 23 जून को मानसूनी बारिश की दस्तक के साथ ही कुछ दिनों के भीतर पूरे प्रदेश में मानसून सक्रिय हो गया था. 3-4 दिनों तक झमाझम बारिश भी हुई थी. लेकिन उसके बाद मानसूनी बारिश की रफ्तार धीमी पड़ गई. लेकिन अब एक बार फिर छत्तीसगढ़ के सभी इलाकों में मध्यम से तेज बारिश की संभावना मौसम विभाग ने जताई है.

छत्तीसगढ़ का मौसम पूर्वानुमान:14 जुलाई से छत्तीसगढ़ में भारी बारिश की चेतावनी मौसम विभाग ने जारी की है. मानसून द्रोणिका मध्य समुद्र तल पर बीकानेर, ग्वालियर, सीधी, गया, बालूरघाट और उसके बाद उत्तर-पूर्व की ओर अरुणाचल प्रदेश तक स्थित है. एक ऊपरी हवा का चक्रीय चक्रवात उत्तर तटीय आंध्र प्रदेश के ऊपर 3.1 किलोमीटर ऊंचाई पर मौजूद है.

"इस सिस्टम के प्रभाव से गुरुवार को प्रदेश के अनेक स्थानों पर हल्की से मध्यम वर्षा होने अथवा गरज चमक के साथ छींटे पड़ने की संभावना है. इसके साथ ही एक-दो स्थानों पर गरज चमक के साथ आकाशीय बिजली भी गिर सकती है." - संजय बैरागी, मौसम वैज्ञानिक

छत्तीसगढ़ में कुछ इलाकों में आकाशीय बिजली गिरने का अनुमान, सावधान रहे !
Chhattisgarh Monsoon update: प्रदेश में गरज चमक के साथ कुछ जगहों पर होगी बारिश, आकाशीय बिजली को लेकर अलर्ट जारी
Chhattisgarh Monsoon Update: गरज चमक के साथ आकाशीय बिजली गिरने की चेतावनी, कुछ इलाकों में हल्की बारिश

छत्तीसगढ़ के शहरों का तापमान:बुधवार को प्रदेश में सर्वाधिक तापमान 36.4 डिग्री सक्ति में दर्ज किया गया. रायपुर का अधिकतम तापमान 32.4 डिग्री और न्यूनतम तापमान 25.4 डिग्री रहा. बिलासपुर का अधिकतम तापमान 32.4 डिग्री और न्यूनतम तापमान 26 डिग्री रहा. पेंड्रारोड का अधिकतम तापमान 30.3 डिग्री और न्यूनतम तापमान 23.6 डिग्री रहा. अंबिकापुर का अधिकतम तापमान 30.4 डिग्री और न्यूनतम तापमान 24.3 डिग्री रहा. जगदलपुर का अधिकतम तापमान 29.2 डिग्री और न्यूनतम तापमान 23 डिग्री दर्ज किया गया.

ABOUT THE AUTHOR

...view details