रायपुर: रायपुर के सेंट्रल जेल में न्यायिक अभिरक्षा में बंद कारोबारी सूर्यकांत तिवारी को गुरुवार को मेकाहारा हॉस्पिटल में भर्ती करवाया गया है. जानकारी के मुताबिक सूर्यकांत तिवारी को बीपी की समस्या और सिर दर्द के कारण प्राथमिक चिकित्सा सेंट्रल जेल में दी गई थी, लेकिन कोई सुधार नहीं हुआ. जिसके बाद जेल के मेडिकल अफसर ने कोयला कारोबारी सूर्यकांत तिवारी को हॉस्पिटल में भर्ती कराया गया है. Coal businessman Suryakant Tiwari
सूर्यकांत मेडिसिन डिपार्टमेंट में भर्ती: जेल अधीक्षक योगेश सिंह क्षत्रिय ने बताया कि "सूर्यकांत तिवारी को जांच के उपरांत गुरुवार को मेकाहारा में शिफ्ट किया गया है. सूर्यकांत तिवारी को ब्लड प्रेशर और सिर में तेज दर्द होने की वजह से मेडिसिन डिपार्टमेंट में भर्ती कराया गया है. ठीक होने के बाद सूर्यकांत तिवारी को पुनः जेल में शिफ्ट किया जाएगा." chhattisgarh ed raid update news
छत्तीसगढ़ मनी लाउंड्रिंग मामला, कोयला कारोबारी सूर्यकांत तिवारी अस्पताल में भर्ती - chhattisgarh ed raid update news
Coal businessman Suryakant Tiwari कारोबारी सूर्यकांत तिवारी को गुरुवार को मेकाहारा हॉस्पिटल में भर्ती करवाया गया है. सूर्यकांत तिवारी को बीपी की समस्या और सिर दर्द के कारण अस्पताल में भर्ती कराया गया है. ईडी ने मनी लाउंड्रिंग के आरोप में सूर्यकांत तिवारी को गिरफ्तार किया था. वह अभी जेल में थे.
यह भी पढ़ें:ऋचा जोगी पर FIR का जनता कांग्रेस ने किया विरोध, गृहमंत्री का घेरा निवास
सूर्यकांत तिवारी ने राजनीतिक साजिश का लगाया आरोप: कोयला घोटाले और मनी लांड्रिंग केस (chhattisgarh money laundering case) में प्रदेश में ईडी लगातार कार्रवाई कर रही है. ईडी ने 11 अक्टूबर को निलंबित आईएएस समीर विश्नोई कोयला कारोबारी सुनील अग्रवाल लक्ष्मीकांत तिवारी और अन्य कुछ अफसरों के यहां छापे की कार्यवाही की थी. निलंबित आईएएस समीर विश्नोई कोयला कारोबारी सुनील अग्रवाल और लक्ष्मीकांत तिवारी को जेल भेजा गया था. कोर्ट में पेश होने से पहले सूर्यकांत तिवारी ने यह कहा था कि "यह मेरे खिलाफ राजनीतिक साजिश है. मुझे न्यायपालिका पर पूर्ण भरोसा है और सच जल्द सामने आ जाएगा". chhattisgarh ed raid update news