छत्तीसगढ़

chhattisgarh

ETV Bharat / state

कांग्रेस के छत्तीसगढ़ मॉडल का कमाल, हिमाचल के बाद अब कर्नाटक की तैयारी - हिमाचल प्रदेश में कांग्रेस की 10 गारंटी

karnataka assembly election 2023 कांग्रेस का दावा है कि छत्तीसगढ़ मॉडल का डंका पूरे देश में बज रहा है. यहां तक की हिमाचल चुनाव के दौरान 10 गारंटी में से 5 छत्तीसगढ़ की योजनाओं को शामिल किया गया. Chhattisgarh model in assembly elections जिसका कांग्रेस को भरपूर लाभ मिला. वह सरकार बनाने में कामयाब रही. अब इसी छत्तीसगढ़ मॉडल के दम पर कांग्रेसी कर्नाटक में फतह हासिल करना चाहती है.Congress fight Karnataka elections on Chhattisgarh model

Congress fight Karnataka elections
कांग्रेस के छत्तीसगढ़ मॉडल का कमाल

By

Published : Dec 14, 2022, 5:33 PM IST

रायपुर : karnataka assembly election 2023, छत्तीसगढ़ सरकार की ऐसी कौन कौन सी योजना थी. जिसे हिमाचल चुनाव के दौरान 10 गारंटी में शामिल किया गया. छत्तीसगढ़ का यह मॉडल कितना पावरफुल है, क्या कर्नाटक में भी छत्तीसगढ़ मॉडल सफल रहेगा. आइए आपको सुनाते हैं कि इसे लेकर पक्ष विपक्ष सहित राजनीति के जानकारों का क्या कहना है. Congress fight Karnataka elections on Chhattisgarh model

क्या थी सीएम भूपेश बघेल की भूमिका :Chhattisgarh model in assembly elections सबसे पहले बात करते हैं हिमाचल में मुख्यमंत्री भूपेश बघेल (Chief Minister Bhupesh Baghel) की भूमिका की. मुख्यमंत्री भूपेश बघेल को हिमाचल विधानसभा चुनाव के लिए मुख्य पर्यवेक्षक नियुक्त किया गया था. जिसके बाद लगातार मुख्यमंत्री भूपेश बघेल सहित छत्तीसगढ़ कांग्रेस के कई बड़े नेता मंत्री विधायक हिमाचल जाते रहे और उन्होंने चुनाव में अपना भरपूर योगदान दिया.इस चुनाव के लिए छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री एवं हिमाचल प्रदेश विधानसभा चुनाव के मुख्य पर्यवेक्षक भूपेश बघेल और प्रदेश प्रभारी राजीव शुक्‍ला की अध्यक्षता में कांग्रेस ने शिमला स्थित पार्टी मुख्यालय राजीव भवन में 10 गारंटियों की घोषणा की थी .जिसमें कर्मचारी, किसान, बागवान, आम जनता, युवा और बेरोजगारों से मिले सुझावों के आधार पर गारंटी तय की गई.पार्टी शीर्ष नेतृत्व ने प्रदेश की आर्थिक स्थिति को देखकर अर्थशास्त्रियों से हर गारंटी पर विस्तृत चर्चा कर इसका प्लान तैयार किया है.इसके बाद इसे लागू करने का निर्णय लिया गया है.

हिमाचल प्रदेश में कांग्रेस की 10 गारंटी
1. पुरानी पेंशन स्कीम होगी बहाल
2. 18 से 60 आयु वर्ग की महिलाओं को मिलेंगे हर माह 1500 रुपये
3. 300 यूनिट बिजली नि:शुल्‍क देंगे
4. युवाओं को पांच लाख रोजगार
5. बागवान तय करेंगे फलों की कीमत
6. युवाओं के लिए 680 करोड़ रुपये का स्टार्टअप फंड
7. मोबाइल क्लीनिक से हर गांव में मुफ्त इलाज
8. हर विधानसभा में खुलेंगे चार-चार अंग्रेजी मीडियम स्कूल
9. गाय और भैंसपालकों से हर दिन 10-10 लीटर दूध खरीदेंगे
10. दो रुपये प्रति किलो की दर से होगी गोबर खरीदी

गारंटी में छत्तीसगढ़ की थी 5 योजना शामिल
1. पुरानी पेंशन योजना
2. युवाओं को पांच लाख रोजगार
3. दो रूपए ये प्रति किलो में गोबर की खरीदी
4. हाट बाजार क्लीनिक
5. स्वामी आत्मानंद की तरह हर विधानसभा में चार स्कूल

हिमाचल में कैसा मिला जनाधार : Chhattisgarh model in assembly elections कांग्रेस द्वारा हिमाचल में दी गई 10 गारंटी का मतदाताओं पर असर भी देखने को मिला. उन्होंने हिमाचल में कांग्रेस की सरकार बनाने जनाधार दिया. जिसके बाद कांग्रेस हिमाचल की सत्ता पर काबिज हुई.कांग्रेस के हिमाचल की सत्ता पर काबिज होने को लेकर छत्तीसगढ़ कांग्रेस की भी अहम भूमिका रही. छत्तीसगढ़ की मानें तो वहां की 10 गारंटी का लाभ विधानसभा चुनाव में मिला है. उसमें से पांच गारंटी छत्तीसगढ़ उन योजनाओं की थी. जो यहां पर पहले से संचालित हो रही है.


कांग्रेस मीडिया विभाग के प्रदेश अध्यक्ष सुशील आनंद शुक्ला ने कहा कि '' आज देश भर में जहां भी कांग्रेस चुनाव लड़ने जाती है. वहां छत्तीसगढ़ का रोल मॉडल प्रस्तुत किया जाता है. हिमाचल चुनाव के दौरान दी गई 10 गारंटी में छत्तीसगढ़ योजना की योजनाओं को भी शामिल किया गया. जिसमें किसानों को उनकी उपज का एक समर्थन मूल्य दिया जाए. किसानों का कर्ज माफ करना,जो धन योजना की तर्ज पर योजना को शामिल करना. ओल्ड पेंशन स्कीम को लागू करना. यह सभी बातें हिमाचल के 10 गारंटी में शामिल की गई थी. जिसका प्रतिसाद हिमाचल में जीत के रूप में मिला.साथ ही भूपेश बघेल की विश्वसनीयता का एक बड़ा लाभ भी हिमाचल में कांग्रेस पार्टी को मिला है.

सीएम भूपेश जीत को लेकर आश्वस्त : छत्तीसगढ़ की योजना को हिमाचल में 10 गारंटी में शामिल किया गया है. इसका लाभ वहां विधानसभा चुनाव में कांग्रेस को मिला है. यह बात खुद मुख्यमंत्री भूपेश बघेल भी कहते हैं. हिमाचल प्रदेश की जीत को लेकर मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने कहा " हिमाचल प्रदेश में कांग्रेस ने चुनाव जीता है. हमारे छत्तीसगढ़ के बहुत सारे लोग हिमाचल गए थे. हिमाचल प्रदेश की जीत में छत्तीसगढ़ का भी योगदान रहा. यहां के भी साथी लगातार वहां गए थे और प्रचार-प्रसार किए थे.छत्तीसगढ़ के योजनाओं को वहां 10 गारंटी में शामिल किया गया. इसका वहां बहुत प्रभाव पड़ा. हिमाचल की जनता को बहुत-बहुत धन्यवाद और बधाई. हिमाचल प्रदेश देवभूमि हैं देवभूमि से कांग्रेस की शुरुआत हुई है. पूरे देशभर में संदेश जाएगा. अभी तक हम दो राज्य में थे. अब तीसरा राज्य हिमाचल हो गया है.अब कर्नाटक की बारी है.वहां भी कांग्रेस का परचम लहराएगा हमें पूरा विश्वास है.''

बीजेपी ने छत्तीसगढ़ कांग्रेस को घेरा : वह इस पूरे मामले को लेकर बीजेपी मीडिया विभाग के प्रमुख अमित चिमनानी का कहना है कि '' जिस छत्तीसगढ़ मॉडल की बात कांग्रेस के द्वारा की जाती है. उसे कांग्रेस का भूपेश मॉडल कहते हैं, जो झूठा है. उसे प्रदेश के नाम से जोड़ना उचित नहीं है. कांग्रेस हिमाचल में अपनी जीत के लिए छत्तीसगढ़ रोल मॉडल को श्रेय दे रही है. इसके पहले बिहार, आसाम, उत्तर प्रदेश में हुए विधानसभा चुनाव में कांग्रेस को बुरी हार का सामना करना पड़ा. क्या मुख्यमंत्री इसे स्वीकार करेंगे.''

ये भी पढ़ें- राजभवन में क्यों अटका आरक्षण विधेयक

राजनीति के जानकार एवं वरिष्ठ पत्रकार उचित शर्मा भी मानते हैं कि छत्तीसगढ़ में संचालित कई योजनाओं को हिमाचल में 10 गारंटी में शामिल किया गया. जिसका लाभ हिमाचल में मिला है.आज वहां कांग्रेस की सरकार बनी है. हिमाचल में भूपेश बघेल मुख्य पर्यवेक्षक थे. वहां की घोषणा पत्र बनाने में उनका सहयोग रहा है. इन योजनाओं का लाभ ना सर्फ हिमाचल में मिला है, बल्कि जहां भी आगामी दिनों में विधानसभा चुनाव होंगे वहां घोषणापत्र में शामिल किया जाएगा.''

ABOUT THE AUTHOR

...view details