रायपुर :पिछले कुछ महीनों से समय-समय पर छत्तीसगढ़ के विधायक (MLA of Chhattisgarh) सहित अन्य नेता बार-बार दिल्ली जा रहे हैं, लेकिन वहां न तो उनकी हाईकमान (High Command) से मुलाकात हो रही है न ही प्रदेश प्रभारी पीएल पुनिया (State in-charge PL Punia) से ही. यहां तक कि कांग्रेस के अन्य टॉप लीडर (Other Top Leaders Of Congress) भी छत्तीसगढ़ के कांग्रेस नेताओं और जनप्रतिनिधियों से नहीं मिल रहे हैं. इससे साफ जाहिर हो रहा है कि दिल्ली के टॉप लीडरों ने छत्तीसगढ़ के नेताओं से किनारा कर लिया है.
कयास लगाए जा रहे हैं कि जिस तरह से पिछले कुछ दिनों में छत्तीसगढ़ में मुख्यमंत्री की कुर्सी (Chief Minister Chair in Chhattisgarh) को लेकर विवाद गरमाया है, उसके बाद कांग्रेस के टॉप लीडरों ने छत्तीसगढ़ के नेताओं से दूरी बना ली है. यही वजह है कि बार-बार छत्तीसगढ़ से दिल्ली जाने के बाद भी कांग्रेस के टॉप लीडर से छत्तीसगढ़ के नेताओं की मुलाकात नहीं हो रही है.
दिल्ली में क्यों नहीं हो रही राहुल गांधी और पीएल पुनिया से विधायकों की मुलाकात ?
हाल ही की बात की जाए तो पिछले 2-3 दिनों से एक के बाद एक कई विधायक दिल्ली रवाना हुए. काफी संख्या में यह विधायक दिल्ली में मौजूद हैं, लेकिन इन विधायकों की न तो राहुल गांधी से मुलाकात हुई है और न ही कांग्रेस प्रदेश प्रभारी पीएल पुनिया से. इसके अलावा वेणुगोपालन से भी इन लोगों की मुलाकात नहीं हो पाई है. छत्तीसगढ़ से दिल्ली गए सारे विधायक मुलाकात के लिए इंतजार कर रहे हैं. बताया जा रहा है कि पीएल पुनिया यूपी चुनाव में व्यस्त हैं. वहीं राहुल गांधी भी काफी व्यस्त चल रहे हैं. इस वजह से इन लोगों की मुलाकात टॉप लीडरों से नहीं हो पा रही है.
अगर कांग्रेस के टॉप लीडर थे व्यस्त तो विधायक क्यों गए दिल्ली ?
ऐसे में यह बात सामने आ रही है कि जब राहुल गांधी, पीएल पुनिया सहित कांग्रेस के टॉप लीडर दिल्ली में नहीं हैं या फिर वे सभी व्यस्त हैं तो छत्तीसगढ़ के विधायक दिल्ली किससे मिलने गए. उन्हें किसी ने दिल्ली बुलाया नहीं है. राहुल गांधी पीएल पुनिया सहित कांग्रेस के टॉप लीडर्स दिल्ली में मौजूद नहीं हैं तो ये विधायक दिल्ली में क्या कर रहे हैं. या फिर कहीं ऐसा तो नहीं कि कांग्रेस के टॉप लीडर छत्तीसगढ़ के विधायकों और नेताओं से मिलना ही नहीं चाह रहे हैं. उनसे बड़े नेताओं ने किनारा कर लिया है, इस कारण बार-बार दिल्ली जाने के बावजूद यहां के नेताओं से कांग्रेस के टॉप लीडर मुलाकात नहीं कर रहे हैं.