रायपुरः राष्ट्रपिता महात्मा गांधीजी की 150वीं जंयती के अवसर पर बुधवार 2 अक्टूबर को छत्तीसगढ़ सरकार की ओर से विधानसभा का विशेष सत्र का आयोजन किया जाएगा. इस सत्र को लेकर मुख्यमंत्री निवास में मंगलवार को विधायक दल की बैठक सम्पन्न हुई. इसमें प्रदेश के मंत्रिमंडल के साथ अन्य विधायकों ने भाग लिया, जिसमें विशेष सत्र को लेकर चर्चा की गई.
छत्तीसगढ़ विधानसभा का विशेष आज
महात्मा गांधी की 150वीं जंयती के अवसर पर कांग्रेस सरकार द्वारा प्रदेश के युवा पीढ़ी तक उनके विचारों को पहुंचाने के लिए पदयात्रा निकाली जाएगी.
छत्तीसगढ़ विधानसभा का विशेष सत्र
जयंती पर बापू के विचारों को प्रदेशभर में पहुंचाने के लिए विशेष कार्यक्रम का आयोजन किया जाएगा, जिसे लेकर प्रदेश के मुखिया सहित मंत्रिमंडल खास तैयारी में जुटा है.
गांधीजी के विचार को पहुंचाने के लिए पद यात्रा
विधायक दल की बैठक खत्म होने के बाद मीडिया से चर्चा के दौरान महिला एवं बाल विकास मंत्री अनिला भेड़िया ने बताया कि बैठक में सभी विधानसभा में बेहतर काम करने का निर्णय लिया गया है.
Last Updated : Oct 2, 2019, 11:12 AM IST