छत्तीसगढ़

chhattisgarh

ETV Bharat / state

आरक्षण बिल पर हस्ताक्षर कराने रात को ही राजभवन पहुंचे मंत्री, राज्यपाल ने कहा- प्रक्रिया के तहत होगी कार्यवाही - राज्यपाल अनुसुइया उइके

छत्तीसगढ़ में आरक्षण संशोधन विधेयक विधानसभा के विशेष सत्र में पास होने के बाद सरकार के मंत्री बिल लेकर रात को ही राजभवन पहुंच गए और बिल राज्यपाल को सौंपा. हालांकि रात ज्यादा होने की वजह से राज्यपाल अनुसुइया उइके ने उस पर हस्ताक्षर नहीं किया. उन्होंने कहा कि "विधेयक के संबंध में प्रक्रिया में लेते हुए नियमानुसार जल्द कार्यवाही होगी. "

Chhattisgarh Minister reached Raj Bhavan
छत्तीसगढ़ में आरक्षण संशोधन विधेयक पास

By

Published : Dec 3, 2022, 7:24 AM IST

Updated : Dec 3, 2022, 8:50 AM IST

रायपुर: छत्तीसगढ़ विधानसभा के विशेष सत्र में आरक्षण संशोधन विधेयक पास होने के बाद रात करीब 9 बजे ही विधेयक को राजभवन पहुंचा दिया गया. सरकार के चार मंत्री रविंद्र चौबे, कवासी लखमा, अमरजीत भगत, मोहम्मद अकबल विधेयक को लेकर राज्यपाल के पास पहुंचे. जिसके बाद गवर्नर उइके ने नियमानुसार जल्द कार्यवाही का आश्वासन दिया. दरअसल सरकार की मंशा थी कि राज्यपाल शुक्रवार को ही विधेयक पर हस्ताक्षर कर दें, लेकिन ज्यादा रात हो जाने की वजह से विधेयक पर राज्यपाल का हस्ताक्षर नहीं हो पाया. नए आरक्षण विधेयक के अनुसार अब छत्तीसगढ़ में अनुसूचित जनजाति के लिए 32 फीसदी आरक्षण (schedule tribe), अनुसूचित जाति के लिए 13 फीसदी आरक्षण, ओबीसी के लिए 27 फीसदी आरक्षण और EWS के लिए चार फीसदी रिजर्वेशन का प्रावधान किया गया है.

रात को ही बिल लेकर राजभवन पहुंचे छत्तीसगढ़ मंत्री:शुक्रवार रात करीब 9 बजे छत्तीसगढ़ सरकार के वरिष्ठ मंत्री कवासी लखमा के नेतृत्व में संसदीय कार्य मंत्री रविंद्र चौबे, मोहम्मद अकबर और शिव डहरिया राजभवन पहुुंचे और राज्यपाल को पारित हुए आरक्षण प्रस्ताव सौंपा. मुलाकात के बाद लौटे मंत्री कवासी लखमा ने कहा कि "राज्यपाल को हमने आरक्षण का प्रस्ताव दे दिया है. राज्यपाल इसमें जल्द मुहर लगायेगी. अब मुझे इस्तीफा देना नहीं पड़ेगा. आरक्षण बिल पास नहीं होता तो मुझे इस्तीफा देना पड़ता, लेकिन अब आरक्षण बिल पास हो गया है तो मुझे इस्तीफा देना नहीं होगा, मैं बहुत खुश हूं. "

छत्तीसगढ़ विधानसभा में नया आरक्षण विधेयक सर्वसम्मति से पास, राज्यपाल को भेजा गया बिल

आरक्षण की वजह से रुके काम होंगे पूरे: वरिष्ठ मंत्री रविंद्र चौबे ने कहा "जल्द ही राज्यपाल आरक्षण बिल पर मुहर लगायेगी, इसकी उम्मीद है. रात ज्यादा हो गयी थी, इसलिए हस्ताक्षर नहीं हो पाया है, लेकिन जैसे ही हस्ताक्षर होगा तुरंत हमलोग नोटिफिकेशन जारी कर देंगे और आरक्षण खत्म होने की वजह से जो जो काम रूके हुए थे, उसे लागू कराया जायेगा. विज्ञापन भी जारी होंगे और शैक्षणिक संस्थानों में भी लाभ मिलेगा. "

Chhattisgarh Assembly Clash: बृजमोहन ने ही नहीं हमने भी पिया है मां का दूध: कवासी लखमा

आरक्षण विधेयक पास होने के बाद आतिशबाजी: विधानसभा के विशेष सत्र में आरक्षण विधेयक पास होने के बाद प्रदेश में खुशी की लहर है. प्रदेश कांग्रेस कमेटी ने विधेयक पास होने पर आतिशबाजी कर मिठाई बांटने का ऐलान किया था. रायपुर सरगुजा सहित प्रदेश के विभिन्न जिलों में कांग्रेसियों ने आतिशबाजी कर लोगों को मिठाइयां बांटी. साथ ही कांग्रेस ने राज्य सरकार का आभार जताया. शहर अध्यक्ष गिरीश दुबे ने कहा कि छत्तीसगढ़ की कांग्रेस सरकार ने ऐतिहासिक निर्णय लिया है और सभी वर्गों को ध्यान में रखते हुए उनके हित में फैसला लिया है.

Last Updated : Dec 3, 2022, 8:50 AM IST

For All Latest Updates

ABOUT THE AUTHOR

...view details