छत्तीसगढ़

chhattisgarh

ETV Bharat / state

कुछ इस तरह बदल रहा इन दिनों मौसम, सुबह से तेज धूप, शाम तक गरज-चमक के साथ बारिश - बारिश

प्रदेश में कई दिनों की बारिश(Rain) के बाद आज सुबह से ही सुहानी धूप बरकरार है. हालांकि मौसम विभाग (Chhattisgarh Meteorological Department) शाम तक गरज-चमक के साथ बारिश (Rain)की संभावनाएं जताई जा रही है.

Strong sunlight in the state since morning
प्रदेश में सुबह से तेज धूप

By

Published : Oct 10, 2021, 9:59 AM IST

रायपुर: राजधानी में शनिवार की सुबह राजधानी में धूप के बाद हल्के बादल छाए हुए थे. हल्की उमस भी महसूस की जा रही थी. वहीं, रविवार को सुबह से ही प्रदेश में सुहानी धूप है, जो दोपहर तक उमस वाले माहौल में तब्दील हो जाएगी. वहीं, देर शाम से गरज-चमक के साथ बारिश (Rain with thunder) की संभावना जताई जा रही है. बता दें कि प्रदेश में 3.1 किलोमीटर ऊंचाई पर नमी पर्याप्त मात्रा में दक्षिण छत्तीसगढ़ (Chhattisgarh) में आने के कारण शुक्रवार को प्रदेश में गरज चमक के साथ हल्की बारिश (Light Rain) हुई थी.

बीते दिन मौसम विभाग (Chhattisgarh Meteorological Department ) ने बताया कि शनिवार को प्रदेश के एक-दो स्थानों पर हल्की से मध्यम बारिश (Light to Moderate rain )के साथ गरज-चमक और छींटे पड़ने की संभावना है. प्रदेश के एक-दो स्थानों पर गरज चमक के साथ आकाशीय बिजली भी गिर सकती हैं. वहीं, रविवार यानी आज भी देश शाम तक बारिश की संभावना है. इसके साथ ही मौसम विभाग ने साफ किया कि मौसम में विशेष परिवर्तन होने की संभावना नहीं है.

आज एक-दो स्थानों पर हल्की बारिश और गरज-चमक के आसार

छत्तीसगढ़ में अब तक 1128.7 मिलीमीटर बारिश

सरकारी आंकड़ों के मुताबिक 1 जून 2021 से 8 अक्टूबर तक राज्य में 1128.7 मिमी औसत बारिश हुई है. कोरबा जिले में सर्वाधिक 1530.1 मिमी और महासमुंद जिले में सबसे कम 932.6 मिमी औसत बारिश दर्ज की गई है. सरगुजा में 952.6 मिमी, सूरजपुर में 1275.4 मिमी, बलरामपुर में 1077.9 मिमी, जशपुर में 1131.7 मिमी, कोरिया में 1031.2 मिमी, रायपुर में 960.1 मिमी, बलौदाबाजार में 1026.6 मिमी, गरियाबंद में 1080 मिमी, धमतरी में 1034.1 मिमी, बिलासपुर में 1121.3 मिमी, मुंगेली में 1134.7 मिमी, रायगढ़ में 942.7 मिमी, जांजगीर चांपा में 1158.1 मिमी, गौरेला-पेंड्रा-मरवाही में 1418.9 मिमी, दुर्ग में 1017.6 मिमी, कबीरधाम में 981.1 मिमी, राजनांदगांव में 1006.2 मिमी, बालोद में 947.2 मिमी, बेमेतरा में 1239.7 मिमी, बस्तर में 1162.6 मिमी, कोंडागांव में 1128.8 मिमी, कांकेर में 1048.9 मिमी, नारायणपुर में 1302.5 मिमी, दंतेवाड़ा में 1244.5 मिमी, सुकमा में 1436.5 मिमी, और बीजापुर में 1262.1 मिमी औसत बारिश रिकॉर्ड की गई है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details