रायपुर: साल 2023 में भी नक्सलियों का तांडव छत्तीसगढ़ के बस्तर में जारी रहा. नक्सल वारदात के खिलाफ जवान जहां पूरी मुस्तैदी से दिन और रात लोगों की सुरक्षा में तैनात रहे, मुश्किल हालातों में ड्यूटी करते रहे, वहीं नक्सली घात लगाकर अपनी कायराना करतूतों को अंजाम देने से बाज नहीं आए. नक्सली वारदातों के पूरा साल का लेखा जोखा सामने रखें तो 2023 में भी नक्सलियों का उत्पात जारी रहा. बीजापुर से लेकर दंतेवाड़ा तक कोंडागांव से लेकर सुकमा तक नक्सली अपने उपद्रव से अपनी मौजदूगी दर्ज कराते रहे. साल 2023 में जो बड़ी नक्सली वारदातें हुईं उसपर एक नजर डाल लेते हैं.
5 फरवरी 2023: माओवादियों ने बीजापुर में भारतीय जनता पार्टी के पदाधिकारी नीलकंठ काकेम की हत्या कर दी. बीजेपी की कार्यकर्ता की हत्या उस वक्त की गई जब वो शादी समारोह से शामिल होकर अपने घर लौट रहे थे. रास्ते में पहले से घात लगाए माओवादियों ने उनपर हमला किया और उनकी हत्या कर दी. हत्या करने वाले पांचों माओादियों की अबतक पहचान पुलिस नहीं कर पाई है. नीलकंठ काकेम आवापल्ली के पैकराम गांव के रहने वाले थे.
11 फरवरी 2023:दंतेवाड़ा के बारसूर में सीपीआई माओवादियों ने भाजपा के नेता रामधर आलमी की हत्या कर दी. हत्या की वारदात को हार्डकोर नक्सलियों ने अंजाम दिया था. हत्या के आरोपी माओवादियं को अभी तक पहचान नहीं हो पाई है. 11 फरवरी 2023 को ही सुकमा में हार्डकोर नक्सली दूधी बुधरा ने सीआरपीएफ जवानों के आगे आत्मसमर्पण कर दिया. सरेंडर करने वाले नक्सली पर पुलिस ने 1 लाख का इनाम रखा था.
20 फरवरी 2023: छत्तीसगढ़ पुलिस के हेड कास्टेबल पिंडी राम वेट्टी की हत्या बीजापुर के भैरमगढ़ में कर दी गई. हत्यारे माओवादियों को पुलिस अबतक गिरफ्तार नहीं कर पाई है. 20 फरवरी को लाल आतंक को बाय बाय करते हुए हार्डकोर नक्सली ने आत्मसमर्पण कर दिया. सरेंडर करने वाले नक्सली पर 80 हजार का इनाम था. 20 फरवरी को ही नक्सलियों ने दो पुलिसकर्मियों की हत्या बोर्तालाव पुलिस स्टेशन के पास कर दी. दोनों जवान राजनांदगांव में मोबाइल चेक पोस्ट के पास ड्यूटी दे रहे थे.