रायपुर:छत्तीसगढ़ महिला कांग्रेस ने प्रदेश कार्यालय राजीव भवन में पदाधिकारियों और जिला अध्यक्षों सहित जिला प्रभारी की बैठक ली. इसकी अध्यक्षता महिला कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष फूलोदेवी नेताम ने की.
रायपुर: छत्तीसगढ़ महिला कांग्रेस ने बैठक कर विधानसभा उपचुनाव की बनाई रणनीति - state women congress
प्रदेश महिला कांग्रेस ने राजीव भवन में सभी पदाधिकारियों की बैठक ली. अधिकारियों के साथ बैठकर विधानसभा उपचुनाव की रणनीति बनाई.
बैठक के दौरान महिला कांग्रेस ने प्रदेश में संचालित शासकीय योजनाओं को घर-घर तक पहुंचाने पर बल दिया. साथ ही नरवा, गरवा, घुरुवा और बारी योजाना के लाभ भी बताए गए. होने वाले विधानसभा उपचुनाव को लेकर भी रणनीति तैयार की. राशन कार्ड बनाने और शालात्यागी बच्चों को स्कूल तक पहुंचाने का भी जिम्मा महिला कांग्रेस ने उठाया है.
उपचुनाव में कांग्रेस करेगी बेहतर काम
फूलोदेवी नेताम ने कहा कि विधानसभा चुनाव के दौरान कांग्रेस ने बेहतर काम किया है, जिसका परिणाम राज्य में 90 में से 68 सीट जीतने के रूप में देखने को मिला, लेकिन लोकसभा में कुछ चुक हुई, जिससे कांग्रेस कामयाब नहीं हो पाई.