छत्तीसगढ़

chhattisgarh

ETV Bharat / state

CORONA LIVE UPDATE: छत्तीसगढ़ में 6 कोरोना पॉजिटिव, विदेश से आने वालों पर सख्ती - Corona cases in Chhattisgarh

chhattisgarh live update on coronavirus
कोरोना LIVE UPDATE

By

Published : Mar 26, 2020, 9:06 AM IST

Updated : Mar 26, 2020, 8:15 PM IST

20:14 March 26

अंतरराष्ट्रीय उड़ान को 14 अप्रैल 2020 रात 12:00 बजे तक स्थगित

रायपुर: भारत में अंतरराष्ट्रीय उड़ानों को 14 अप्रैल 2020 रात 12:00 बजे तक स्थगित कर दिया गया है. कोरोना संक्रमण को देखते हुए सरकार ने ये फैसला लिया है.

19:29 March 26

सतनामी समाज के लोगों ने मुख्यमंत्री राहत कोस में दिया 1 लाख रुपये

रायपुर: प्रगतिशील छत्तीसगढ़ सतनामी समाज के लोगों ने लॉकडाउन में जरूरतमंद लोगों को आवश्यक राहत पैकेज के लिए मुख्यमंत्री सहायता कोष में 1 लाख रुपये देकर मदद की है. समाज के लोगों ने SDM को सहयोग राशि का चेक सौंपा है.

दुर्ग: लॉकडाउन के दौरान लोगों की सेवाओं के लिए दुर्ग नगर निगम ने 100  वॉलिंटियर का एक लिस्ट बनाया है. जो जरूरतमंद लोगों को घर-घर जाकर सब्जी, किराना सामान, दवाई, दूध, फल पहुंचाएगा.

जगदलपुर: मालगाड़ी में बैठकर जगदलपुर पहुंचे 18 मजदूरों को बोधघाट पुलिस ने पकड़ा है. ये सभी मजदूर पड़ोसी राज्य ओडिशा के मचकोंड में सड़क निर्माण के काम में लगे थे. बस्तर आने वाली सभी गाड़ियों को बंद कर दिया गया था, इस कारण ये सभी लोग मालगाड़ी में छुपकर आये हैं. हालांकि मेडिकल जांच में किसी में कोराना का कोई लक्षण नहीं मिला है, फिर भी एहतियान सभी को फिलहाल घर में रहने को कहा गया है.

14:06 March 26

विदेश दौरे की जानकारी छिपाने पर सख्ती

बस्तर में विदेश दौरे की जानकारी छिपाने पर एफआईआरके आदेश पुलिस को दिए गए हैं. 

14:05 March 26

विदेश दौरे की जानकारी छिपाने पर केस दर्ज

विदेश से लौटने की जानकारी छिपाने और सरकार के निर्देशों की अवहेलना करने के मामले में कोतवाली थाने में केस दर्ज किया गया है. 

13:31 March 26

बालोद में सब्जी व्यापारी और पुलिस के बीच झड़प, फोर्स तैनात

LIVE ट्रैकर

बालोद में सब्जी व्यापारियों और पुलिस के बीच झड़प हुई है. इसमें तलवार और लाठियों से पुलिस पर हमला किया गया है. बड़ी संख्या में फोर्स तैनात की गई है. 

13:23 March 26

छत्तीसगढ़ विधानसभा अनिश्चितकाल के लिए स्थगित

छत्तीसगढ़ विधानसभा कोरोना के बढ़ते संक्रमण को देखते हुए अनिश्चितकाल के लिए स्थगित कर दी गई है. 

12:37 March 26

12वीं के छात्र की नेक पहल, मास्क बनाकर निःशुल्क कर रहा वितरण

छात्र

कांकेर के नक्सल प्रभावित क्षेत्र में रहने वाला एक 12वीं क्लास का छात्र घर पर मास्क तैयार कर उसे निःशुल्क वितरित कर रहा है. गांव में हैंडवॉश, सैनिटाइजर और मास्क की कमी होने पर छात्र ने ये सराहनीय कदम उठाया है. 

11:11 March 26

छत्तीसगढ़ विधानसभा में हो सकती है आपातकाल पैकेज की घोषणा

विधानसभा अध्यक्ष चरणदास महंत की अध्यक्षता में कार्यमंत्रणा समिति की बैठक हुई. बैठक में मुख्यमंत्री भूपेश बघेल भी मौजूद रहे. बताया जा रहा है कि सदन में आपातकाल पैकेज की घोषणा की जा सकती है. 

10:45 March 26

कोरोना संक्रमित महिला को बिलासपुर अपोलो हॉस्पिटल में किया गया भर्ती

LIVE ट्रैकर

बिलासपुर में पहली कोरोना संक्रमित महिला को अपोलो अस्पताल में भर्ती कराया गया है. महिला 10 फरवरी को सऊदी अरब से छत्तीसगढ़ आई थी, तब से महिला स्वास्थ्य विभाग की निगरानी में थी. 

08:54 March 26

छत्तीसगढ़ में 3 नए मामले आए सामने

छत्तीसगढ़ में कोरोना संक्रमितों की कुल संख्या 6 हो गई है. रायपुर में कुल 3, राजनांदगांव में एक, दुर्ग-भिलाई में एक और बिलासपुर में एक मामला सामने आया है.

07:19 March 26

CORONA LIVE UPDATE: छत्तीसगढ़ में 6 कोरोना पॉजिटिव

हेल्पलाइन नंबर

रायपुर: देश में कोरोना संक्रमित मरीजों का आंकड़ा 600 के पार हो गया है. छत्तीसगढ़ में भी बुधवार को दो लोगों की रिपोर्ट पॉजिटिव आने के बाद कुल संक्रमित मरीजों का आंकड़ा 3 हो गया. वहीं रायपुर के बाद राजनांदगांव, दुर्ग-भिलाई, बिलासपुर में भी एक-एक शख्स की रिपोर्ट पॉजिटिव आने के बाद प्रदेश में संक्रमितों की कुल संख्या 6 हो गई है, जिसके बाद प्रशासन ने और सख्ती अपना ली है. बता दें कि राज्य सरकार ने राजधानी सहित 28 जिलों में कंट्रोल रूम स्थापित किए हैं. ये सभी कंट्रोल रूम 24x7 काम करेंगे. कंट्रोल रूम हफ्तेभर 24 घंटे करेंगे काम. यहां लोग स्वास्थ्य एवं दैनिक जरूरतों संबंधित समस्याओं के लिए संपर्क कर सकेंगे.

विभिन्न जिलों के कंट्रोल रूम के हेल्पलाइन नंबर इस तरह हैं-

  • रायपुर- 100, 07714287199, 9479191099
  • पुलिस कंट्रोल रुम-101
  • फायर सर्विस- 112
  • कोंडागांव- 07786242180
  • जशपुर- 0776322328
  • कबीरधाम- 07741-232609
  • कांकेर- 07868-224610, 09165050224
  • दंतेवाड़ा- 07856-252412, 9479150879
  • कोरिया- 07836232330, 9406045758
  • कोरबा- 07759-228548
  • मुंगेली- 09111420188
  • बालोद- 07749223950, 07828200007
  • बिलासपुर- 07752-251000
  • बीजापुर- 07853220023
  • धमतरी- 07722-238479, 07722-237779
  • बेमेतरा- 07824222150
  • दुर्ग- 0788-2210773
  • जांजगीर-चांपा- 07817222123
  • नारायणपुर- 07781252245, 07587399311
  • सूरजपुर- 09111033446, 09301250252
  • बलौदाबाजार-भाटापारा - 07727-223697
  • सरगुजा- 093402-67340, 089899-36378
  • गरियाबंद- 07706-241288, 062671-88110
  • सुकमा- 07864284012
  • राजनांदगांव- 7000210932
  • बस्तर- 0778-223122
  • रायगढ़- 07762-223750
  • गौरेला-पेण्ड्रा-मरवाही- 9479190097
  • बलरामपुर-रामानुजगंज- 07831-273012, 07831-273177
  • महासमुंद- 6267770531
Last Updated : Mar 26, 2020, 8:15 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details