रायपुर: छत्तीसगढ़ में हुए कथित शराब घोटाला मामले में गिरफ्तार आरोपियों को रिमांड अवधि पूरी होने के बाद शनिवार को रायपुर की विशेष अदालत में पेश किया गया. न्यायाधीश ने दोनों पक्षों की बहस सुनने के बाद अनवर ढेबर, नितेश पुरोहित, पप्पू ढिल्लन और आबकारी विभाग के विशेष सचिव अरूणपति त्रिपाठी की 10 दिनों रिमांड बढ़ा दी है. अब 2 जुलाई को कारोबारी अनवर ढेबर, त्रिलोक ढिल्लन, एपी त्रिपाठी और नितेश पुरोहित को कोर्ट में पेश किया जाएगा.
सिर्फ एपी त्रिपाठी को ही लाया गया था कोर्ट:जेल में बंद शराब घोटाले के आरोपियों की अचानक तबीयत बिगड़ गई. इसी वजह से शनिवार को ढेबर, पुरोहित और ढिल्लन अदालत में पेश नहीं हुए. सिर्फ एपी त्रिपाठी को ही कोर्ट लाया गया. सूत्रों के मुताबिक अब कुछ दिन अस्पताल में ही इनका इलाज चलेगा और आरोपी वहीं रहेंगे.