रायपुर:शराब घोटाले में ईडी की कार्रवाई लगातार जारी है. मंगलवार को ईडी ने कारोबारी अरविंद सिंह को विशेष न्यायाधीश अजय सिंह राजपूत की कोर्ट में पेश किया. शराब घोटाले में आरोपी अरविंद सिंह लंबे समय से फरार चल रहा था. प्रवर्तन निदेशालय की तरफ से समंस जारी करने के बाद भी वह पूछताछ में शामिल नहीं हो रहा था. सोमवार को जब अरविंद अपने मां के अंतिम संस्कार में पहुंचा, तब ईडी ने अंतिम संस्कार की प्रक्रिया पूरी होने के बाद उन्हें श्मशान घाट से हिरासत में ले लिया.
3 दिनों की ईडी रिमांड पर अरविंद सिंह: ईडी ने कोर्ट से अरविंद सिंह की 14 दिनों की रिमांड मांगी थी. लेकिन सुनवाई के बाद कारोबारी अरविंद सिंह को कोर्ट ने 16 जून तक रिमांड पर भेजा है. कोर्ट ने अरविंद सिंह को अपने माता निधन के बाद धार्मिक अनुष्ठान में शामिल होने के लिए मंगलवार शाम 5 से 6 बजे तक एक घण्टे और कल सुबह 7 से 8 बजे एक घंटे की अनुमति दी है. ईडी अपनी कड़ी सुरक्षा में अरविंद को मां के क्रियाकर्म के लिए घर ले जाएगी.