रायपुर:छत्तीसगढ़ में कथित 2000 करोड़ के शराब घोटाले में बीजेपी के बाद अब आम आदमी पार्टी भी कूद गई है. आम आदमी पार्टी ने मांग की है कि ईडी को छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल को गिरफ्तार करना चाहिए और शराब घोटाले में उनकी भूमिका की जांच करना चाहिए. दिल्ली के मंत्री सौरभ भारद्वाज ने सोमवार को एक प्रेस कॉन्फ्रेंस में ये बातें कही.
भूपेश बघेल को गिरफ्तार करने की मांग: भारद्वाज ने मांग की कि ईडी को सीएम भूपेश बघेल को गिरफ्तार करना चाहिए और पूछताछ करनी चाहिए. भूपेश बघेल के साथ कांग्रेस नेता राहुल गांधी से भी पूछताछ करनी चाहिए. क्योंकि छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री उनके ज्यादा करीब है.
Chhattisgarh Liquor scam: शराब घोटाले पर बीजेपी ने मांगा सीएम का इस्तीफा
छत्तीसगढ़ में 2000 करोड़ का शराब घोटाला:छत्तीसगढ़ में ईडी ने शनिवार को रायपुर महापौर एजाज ढेबर के भाई अनवर ढेबर को अरेस्ट करने के बाद प्रदेश में 2000 करोड़ रुपये के शराब घोटाले का खुलासा किया है. ईडी के मुताबिक छत्तीसगढ़ में शराब की बिक्री में बड़ा भ्रष्टाचार हुआ है. हर बोतल की बिक्री से अवैध कमाई की गई है.
भूपेश बघेल ने आरोपों को बताया मनगढ़ंत:2000 करोड़ रुपए के कथित शराब घोटाले को सीएम भूपेश ने मनगढ़ंत आरोप बताया. उन्होंने कहा कि प्रदेश में शराब नीति 2017 में भाजपा सरकार ने बनाई थी. हमारी सरकार में राजस्व में वृद्धि हुई है, जनता की आय भी बढ़ी है. ऐसे में ये घोटाला कैसे हो सकता है.सीएम ने कहा कि जिन प्रदेशों में चुनाव होते हैं वहां केंद्रीय एजेंसियां भाजपा के राजनीतिक एजेंट्स के रूप में काम करती है.