छत्तीसगढ़

chhattisgarh

ETV Bharat / state

विधानसभा अध्यक्ष चरणदास महंत ने संत कबीर जयंती पर प्रदेशवासियों को दी बधाई - Assembly Speaker Charandas Mahant

चरणदास महंत ने संत कबीर जयंती के अवसर पर प्रदेशवासियों को दी बधाई और शुभकामनाएं दी हैं. कबीर के एक दोहे को संदेश के रूप में बताया.

Charandas Mahant congratulated Sant Kabir Jayanti
चरणदास महंत ने संत कबीर जयंती पर प्रदेशवासियों को दी बधाई

By

Published : Jun 6, 2020, 3:50 AM IST

रायपुर: विधानसभा अध्यक्ष चरणदास महंत ने संत कबीर जयंती के अवसर पर प्रदेशवासियों को दी बधाई और शुभकामनाएं दी हैं. संत कबीर को याद करते हुए विधानसभा अध्यक्ष ने छाया चित्र पर दीप जलाकर उन्हे प्रणाम किया. इसके साथ ही उन्होंने एक संदेश दिया

विधानसभा अध्यक्ष ने कहा है कि संत कबीर मध्यकालीन भारत के स्वाधीनचेता महापुरुष, सफल साधक, भक्त कवि, मतप्रवर्तक और समाज सुधारक थे. सत्य, अहिंसा, दया, करुणा, परोपकार और सामाजिक समरसता के उनके संदेश को मेरी तरह अनेकों छत्तीसगढ़ के लोगों ने भी आत्मसात किया है. कबीर के एक दोहे को संदेश के रूप में बताया

'साईं इतना दीजिये, जा मे कुटुम समाय

मैं भी भूखा न रहूँ, साधु ना भूखा जाय'

कबीर दास कहते हैं कि परमात्मा मुझे इतना दो कि जिससे मेरा गुजरा चल जाए, मैं खुद भी अपना पेट पाल सकूं और आने वाले मेहमानो को भी भोजन करा सकूं.

पढ़ें: रायपुर: इस मैदान में गांधी ने की थी सभा, इतिहासकार ने कहा- 'सहेज लीजिए, जिससे अगली पीढ़ी को गर्व हो'

ABOUT THE AUTHOR

...view details