रायपुर:5 जून को पूरे देश सहित प्रदेश के विभिन्न जगहों पर विश्व पर्यावरण दिवस के मौके पर कार्यक्रमों का आयोजन किया गया. इसके साथ ही लोगों ने कार्यक्रमों के जरिए बडी संख्या में पौधरोपण किए. इसी क्रम में छत्तीसगढ़ विधानसभा के अध्यक्ष चरणदास महंत ने भी पौधरोपण किया. साथ ही पर्यावरण संरक्षण की की ओर लोगों को आगे बढ़ने के लिए जागरूक किया. इस दौरान उनके साथ उनकी पत्नी कोरबा सांसद ज्योत्सना चरणदास महंत और परिवार के अन्य सदस्य शामिल थे.
संकल्प भी लिया गया
विश्व पर्यावरण दिवस के अवसर पर महंत ने अपने रायपुर स्थित शासकीय निवास में पौधे लगाए. विधानसभा अध्यक्ष ने निवास में 15 पौधे लगाएं और इसके साथ ही यह संकल्प लिया कि इन पौधो को फलदार वृक्ष बनने तक सिंचित पोषित करते रहेंगे. इसके साथ ही विश्व पर्यावरण दिवस पर मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने अपने निवास परिसर में अमरूद, आम और बोहार के पौधे लगाए हैं. साथ ही उन्होंने प्रदेशवासियों से अपने घरों में या आस-पास एक पौधा लगाने और उसे जीवित रखने की जिम्मेदारी लेने की अपील की है.