सदन की कार्यवाही शुरू होते ही नेता प्रतिपक्ष धरमलाल कौशिक ने पीओके में जैश-ए-मोहम्मद के ठिकानों पर वासु सेना द्वारा की गई कार्रवाई के लिए जवानों और प्रधानमंत्री को बधाई दी.
वहीं मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने इस कार्रवाई के लिए सेना को बधाई दी और कहा कि, 'पूरा देश भारतीय सेना के साथ है'.
इसके साथ ही कृषि मंत्री रविंद्र चौबे ने कहा कि, 'हमारी एयर फोर्स ने जो कार्रवाई की है हम उसका समर्थन करते हैं'.
सदन में अजीत जोगी ने कहा कि, 'पाकिस्तान को उसकी कायराना हरकत का जवाब वायुसेना ने दिया है'. इसके साथ ही उन्होंने कहा कि, 'इस पर राजनीति नहीं होना चाहिए'.
वहीं बृजमोहन अग्रवाल ने कहा कि, 'जो भारत की तरफ आंख उठाएगा उसको करारा जवाब दिया जाएगा'.