रायपुर:मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय ने प्रदेशवासियों को विजय दिवस की शुभकामनाएं दी. उन्होंने विजय दिवस पर देश के वीर जवानों को नमन किया. साय ने कहा कि 16 दिसम्बर के दिन 1971 में भारतीय जवानों की जीत हुई और पाकिस्तान के हजारों सैनिकों ने आत्मसमर्पण किया. पाकिस्तान का विभाजन हुआ और विश्व मानचित्र पर बांग्लादेश का उदय हुआ. फील्ड मॉर्शल मॉनेक शॉ के नेतृत्व में भारतीय सेना ने शौर्य और बलिदान की सर्वोच्च परम्परा का निर्वाह करते हुए अदम्य साहस दिखाया. इस जीत ने हर भारतीय को गौरवान्वित किया.
विष्णुदेव साय ने विजय दिवस की शुभकामनाएं दी: छत्तीसगढ़ सीएम विष्णुदेव साय ने एक्स में लिखा " 1971 के भारत-पाकिस्तान युद्ध में अपने अदम्य शौर्य और बलिदान से मां भारती की विजय गाथा लिखने वाले सभी वीर जवानों को मेरा कोटि-कोटि नमन। हमारे बहादुर सैनिकों का साहस, निस्वार्थता और बलिदान आने वाली पीढ़ियों को सदैव प्रेरित करती रहेगी.