छत्तीसगढ़

chhattisgarh

ETV Bharat / state

सोनिया गांधी की बैठक में शामिल होंगे छत्तीसगढ़ के नेता, महंगाई पर आंदोलन की बन सकती है रणनीति - सोनिया गांधी की बैठक

कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी (Congress President Sonia Gandhi) ने पार्टी महासचिवों, राज्य प्रभारियों और प्रदेश अध्यक्षों की बैठक बुलाई है. यह बैठक 24 जून को वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से होगी, जिसमें देश के मौजूदा राजनीतिक हालात पर चर्चा की जाएगी. इस बैठक में छत्तीसगढ़ के नेता (leader of chhattisgarh) भी शामिल होंगे.

sonia gandhi called meeting on june 24
कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी

By

Published : Jun 22, 2021, 4:50 PM IST

Updated : Jun 22, 2021, 6:01 PM IST

रायपुर: कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी (AICC President Sonia Gandhi) ने 24 जून को AICC (All India Congress committee) महासचिवों, राज्य प्रभारियों और पीसीसी अध्यक्षों की बैठक बुलाई है. वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए होने वाली ये बैठक 24 जून को सुबह 10 बजे से शुरू होगी. इस बैठक में छत्तीसगढ़ से भी AICC महासचिव, राज्य प्रभारी और पीसीसी चीफ मोहन मरकाम (PCC Chief Mohan Markam) शामिल होंगे.

वैक्सीनेशन को लेकर होगी चर्चा

जानकारी के मुताबिक इस बैठक के दौरान महंगाई को लेकर आगामी दिनों में पार्टी की ओर से किए जाने वाले आंदोलन की रणनीति तैयार की जाएगी. इस मीटिंग में कोरोना वैक्सीनेशन और कोरोना संकट से जुड़े मुद्दों पर चर्चा होगी. इसके अलावा देश के कई राज्यों में पार्टी की मजबूती को लेकर राज्य के प्रभारियों और नेताओं से चर्चा हो सकती है.

कांग्रेस का मिशन 2023: पुनिया, बघेल और सिंहदेव मीटिंग में मौजूद, निगम मंडलों में नियुक्ति पर लग सकती है मुहर

आम लोगों के मुद्दे पर आंदोलन करेगी कांग्रेस

सूत्रों के मुताबिक कांग्रेस पार्टी आम लोगों से जुड़े महंगाई के मुद्दे पर सड़क पर उतरने की तैयारी कर रही है. सोनिया गांधी की ओर से बुलाए गए बैठक में प्रमुख रूप से इसी मुद्दे पर चर्चा की जाएगी. हाल में ही पेट्रोल-डीजल की बढ़ती कीमतों (Rising price of petrol and diesel) के खिलाफ कांग्रेस ने देशव्यापी प्रदर्शन किया था. कई राज्यों में पेट्रोल 100 रुपये प्रति लीटर के पार जा चुका है. ऐसे में कांग्रेस एक बार फिर सड़क पर उतरने की तैयारी कर रही है.

निगम मंडल में नियुक्ति पर भी लग सकती है मुहर

बैठक में छत्तीसगढ़ के नेता निगम मंडल को लेकर भी चर्चा कर सकते हैं. साथ ही आंदोलन को लेकर भी रणनीति तैयार की जाएगी.

Last Updated : Jun 22, 2021, 6:01 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details